Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटस्पिनर जो नहीं करना चाहता नेट्स पर गेंदबाजी, वजह जानकर आपका दिमाग...

स्पिनर जो नहीं करना चाहता नेट्स पर गेंदबाजी, वजह जानकर आपका दिमाग हिल जाएगा


Last Updated:

कहते है प्रैक्टिस मेक्स ए प्लेयर परफेक्ट ये बात सभी खिलाड़ी जानते है और उसको फॉलो भी करते है पर एक गेंदबाज ऐसा है जिसको नेट्स पर गेंदबाजी करना बहुच खराब लगता है. बात हो रही है सुनील नरेन की जिनको नेट्स पर गेंदब…और पढ़ें

स्पिनर जो नहीं करना चाहता नेट्स पर गेंदबाजी, वजह जानकर आपका दिमाग हिल जाएगा

सुनील नरेन पर बड़ा खुलासा, नहीं करते वो नेट्स पर गेंदबाजी

हाइलाइट्स

  • सुनील नरेन नेट्स पर गेंदबाजी नहीं करते.
  • नरेन को नेट्स में बॉलिंग करने का इंटरेस्ट नहीं था.
  • नरेन ने आईपीएल में तीन बार मोस्ट वैलुएबल प्लेयर का अवॉर्ड जीता है.

नई दिल्ली. नेट प्रैक्टिस क्रिकेट के खेल में वो जगह है जहां जाकर अप अपनी कमियों को दूर करते है, अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल करने के लिए काम करते है , कास तौर पर स्पिनर घंटो अपने टप्पे और वैरिएशन को दुरुस्त करने के लिए घंटो गेंदबाजी करते है पर आपको जानकर हैरानी होगी कि सालों साल से आईपीएल में एक गेंदबाज है जो कभी प्रैक्टिस नहीं करता फिर भी वो टॉप का प्रदर्शन करता है.

चंडीगढ़ में खेले गए मैच में पंजाब के खिलाफ इस गेंदबाज ने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए तो इस गेंदबाज की चर्चा फिर गर्म हो गई कि सालों साल से बिना प्रैक्टिस के कोई इतनी सटीक गेंदबाजी कैसे कर सकता है और मन में सवाल भी है कि आखिर वो नेट्स पर गेंदबाजी क्यों नहीं करते.

नेट्स पर नरेन की ‘नो इंट्री’

आपको जानकर हैरानी होगी कि कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज सुनील नरेन नेट में गेंदबाजी नहीं करते हैं. इस बात का खुलासा केकेआर के पूर्व खिलाड़ी मनविंदर बिस्ला ने किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि वो ऐसा क्यों करते थे. बिस्ला ने बताया कि पहला, नरेन को नेट्स में बॉलिंग करने का कोई इंटरेस्ट नहीं था. दूसरा, वो नहीं चाहते थे कि बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी को पढ़ लें. क्योंकि वही बल्लेबाज कुछ साल बाद दूसरी टीम के लिए भी खेल सकते हैं.बिस्ला के मुताबिक नरेन का सफलता का राज यही था कि वो नेट में गेंदबाजी नहीं करते थे. बिस्ला केकेआर में विकेटकीपर के तौर पर खेला करते थे. उन्हें नरेन से विनती करनी पड़ती थी कि वो उन्हें 12-13 गेंद फेंक दे, ताकि वो उनकी वैरिएशंस को पढ़ लें.क्योंकि बिस्ला ही थे, जिन्हें कीपिंग के दौरान कैच और स्टंपिंग करना होता था. इसके बाद नरेन ने बिस्ला को कुछ गेंदे फेंकी थी. जिसके बाद उन्हें नरेन की गेंदबाजी के वैरिएशंस के बारे में समझ आया था.

केकेआर के ब्रम्हास्त्र हैं सुनील नरेन 

केकेआर ने आईपीएल में तीन ट्रॉफी जीती है. इस दौरान नरेन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. नरेन ने आईपीएल में तीन बार मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड जीता है.केकेआर ने पिछले सीजन में खिताब जीता था. तब भी नरेन ने शानदार प्रदर्शन किया था. नरेन ने 180 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए थे. साथ ही में 6.69 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए थे. इस सीजन में भी लगभग 190 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं. वहीं 6 मैचों में 7 विकेट भी लिए हैं. कुल मिलाकर कोलकाता को अभी जिन चेहरों से किसी से चमत्कार की उम्मीद होगी तो उनमें से एक सुनील नरेन जरूर होंगे.

homecricket

स्पिनर जो नहीं करना चाहता नेट्स पर गेंदबाजी, वजह जानकर आपका दिमाग हिल जाएगा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments