Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeStatesझारखंडएक हादसा… और 150 लोग सड़क पर! ट्रक मालिक के खिलाफ धरने...

एक हादसा… और 150 लोग सड़क पर! ट्रक मालिक के खिलाफ धरने पर बैठे लोग, लगाए गंभीर आरोप


Last Updated:

Godda Road Accident: गोड्डा में हाईवा ड्राइवर निरंजन की सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों ने ट्रक मालिक के खिलाफ मुआवजे और बकाया वेतन की मांग को लेकर शव के साथ धरना शुरू कर दिया. 18 वर्षों से काम कर रहे निरंजन …और पढ़ें

X
गोड्डा 

गोड्डा 

हाइलाइट्स

  • परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर धरना दिया.
  • मृतक निरंजन की दो बेटियां शादी लायक उम्र की हैं.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया.

गोड्डा. गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र के सोनारचक से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक सड़क हादसे में हाईवा ट्रक ड्राइवर की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर ट्रक मालिक के घर के बाहर शव के साथ धरना शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात दुमका जिले के पत्ता बड़ी के समीप दो हाईवा ट्रकों की टक्कर में गोड्डा के बाबूपुर निवासी 45 वर्षीय चालक निरंजन की मौत हो गई थी.

ट्रक मालिक पर अनदेखी का आरोप
शव को गांव लाए जाने के बाद परिजनों ने हाईवा ट्रक मालिक से मुआवजे और बकाया वेतन की मांग की. परिजनों का आरोप है कि ट्रक मालिक मनोज भगत बहाना बनाकर मामले को नजरअंदाज कर रहे थे. इसके बाद परिजन और आसपास के गांवों से करीब 100 से 150 लोग ट्रक मालिक के घर के बाहर शव के साथ धरने पर बैठ गए.

पुलिस मौके पर, माहौल शांत करने की कोशिश
घटना की सूचना मिलने के बाद पथरगामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने की कोशिश की. पुलिस दलबल के साथ सोनारचक गांव में तैनात है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

18 साल से कर रहा था काम, परिवार बेसहारा
मृतक के परिजन मनीष कुमार ने लोकल 18 को बताया कि तकरीबन 18 से 20 वर्षों से निरंजन हाईवा ट्रक मालिक मनोज भगत की गाड़ी चला रहे थे. लेकिन हादसे के बाद ट्रक मालिक न तो मिलने आए और न ही मुआवजे की कोई बात कर रहे हैं. इस कारण वे सभी धरने पर बैठे हैं.

बेटियों की शादी के लिए जोड़ रहा था पैसा
मृतक की भाभी गलियां देवी ने बताया कि निरंजन की दो बेटियां शादी लायक उम्र की हैं. अब उनके निधन के बाद पूरा परिवार बेसहारा हो गया है. उनका तकरीबन एक साल का वेतन ट्रक मालिक के पास बकाया है. वही पैसा निरंजन अपनी बेटियों की शादी के लिए जोड़ रहे थे. इस राशि के साथ ही परिजन मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं.

homejharkhand

एक हादसा… और 150 लोग सड़क पर; ट्रक मालिक के खिलाफ धरने पर बैठे लोग, लगाए आरोप!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments