Last Updated:
Ajab-Gajab News: बुरहानपुर में एक अनोखा घोड़ा ‘मैनून’ लोगों का दिल जीत रहा है. डीजे की धुन पर यह दो पैरों पर खड़ा होकर नाचता है. मालिक इसे काजू-बादाम खिलाकर खास देखरेख करता है.

डांस करता घोड़ा
हाइलाइट्स
- 10 साल का घोड़ा मैनून डांस करता है.
- मैनून को टीवी पर गाने दिखाकर सिखाया गया.
- मैनून का डांस सोशल मीडिया पर लोकप्रिय है.
बुरहानपुर. अभी तक आपने कई कलाकारों को डांस करते हुए देखा होगा, जो बड़े-बड़े स्टेज पर डांस करने के लिए जाते हैं और उनके कई लाखों फैन भी होते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक 10 साल का घोड़ा मैनून, ऐसा डांस करता है कि हर कोई उसको देखता रह जाता है. घोड़ा मालिक भारत यादव का कहना है कि यह घोड़ा इसकी उम्र 10 साल है. पिछले 8 साल से दो पैर पर भी डांस करता है. हमारे द्वारा इसको अपने घर पर टीवी पर गाने बजाकर और लाइव डांस दिखाकर सिखाया गया है. अब यह कहीं भी आयोजन हो शादी विवाह हो या धार्मिक आयोजन वहां पर, जो भी धुन या गाने और डीजे बजता है, तो यह दो पैरों पर नाचना शुरू कर देता है.
आप खुद तस्वीरों में देखिए कि यह किस तरह से डांस कर रहा है और इसको जो भी देखा है, तो वह अपने मोबाइल के कैमरों में इसके डांस को कैद कर लेता है और सोशल मीडिया पर डाल देता है. इसके डांस को लोग सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद करते हैं. आप खुद तस्वीरों में देखिए कि किस तरह से 10 साल का मैनून डांस करता है. इसके हजारों फैन है जो इसके डांस को सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं.
घोड़ा मालिक ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने लोधीपुरा क्षेत्र में रहने वाले घोड़ा मालिक भारत यादव से बात की, तो उन्होंने बताया कि इस घोड़े की उम्र 10 वर्ष है और इसको हमने टीवी के माध्यम से अन्य घोड़े के डांस दिखा कर सिखाया है. इस घोड़े को काफी लगन थी यह भी रोज समय पर नाचना शुरू कर देता था, फिर हम गाने लगते थे और उसको रस्सी बांधकर सीखाते थे. आज यह घोड़ा इस तरह से डांस करता है कि कोई कलाकार भी इसके आगे डांस नहीं कर सकता है. आप खुद तस्वीरों में देखिए कि दो पैर पर खड़े होकर यह डांस कर लेता है. इसको जो भी देखा है तो वह देखता रह जाता है और अपने मोबाइल के कैमरे में इस दृश्य को कैद कर लेता है.
काजू बादाम खाता है घोड़ा
मालिक का कहना है कि हम इसको काजू बदाम भी खिलाते हैं और चारा पानी भी देते हैं यह शादी में दूल्हों को बैठा कर भी नाचता है. एक शादी के हमारे द्वारा ₹8000 लिए जाते हैं. यह डांसिंग घोड़े के नाम से भी जिले में जाना जाता है. महाराष्ट्र के लोग इसके सबसे अधिक दीवाने हैं जो इस घोड़े की शादी विवाह और सार्वजनिक आयोजनों में डिमांड करते हैं.