Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटटीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, पुराने की होगी छुट्टी, BCCI ने...

टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, पुराने की होगी छुट्टी, BCCI ने मंगाया आवेदन


Last Updated:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीनियर वीमेंस टीम इंडिया के लिए दो प्रमुख पदों पर वैकेंसी निकाली है. पहला पद हेड फिजियोथेरेपिस्ट के लिए है और दूसरा पद स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के लिए है. इन दोनों पदों पर काम …और पढ़ें

टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, पुराने की होगी छुट्टी, BCCI ने मंगाया आवेदन

महिला टीम के लिए बीसीसीआई ने निकाला आवेदन

हाइलाइट्स

  • बीसीसीआई ने महिला टीम के लिए दो प्रमुख पदों पर वैकेंसी निकाली.
  • हेड फिजियोथेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की जरूरत.
  • बैंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में काम करेंगे.

नई दिल्ली. बदलाव प्रकृति का नियम है और समय के साथ साथ हर जगह बदलाव होते रहते है. बीसीसीआई भी इसका अपवाद नहीं है. भारतीय महिल क्रिकेट टीम में भी कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे है जिसके लिए क्रिकेट बोर्ड ने कई अहम पदों के लिए वेकेंसी निकाली हैं.

बोर्ड ने बुधवार को वैकेंसी की जानकारी दी. वीमेंस टीम इंडिया को हेड फिजियोथेरेपिस्ट और कोच की जरूरत है. बीसीसीआई ने वैकेंसी के साथ यह भी बताया कि क्वालिफिकेशन और अनुभव कितना होना चाहिए. इन पदों पर काम करने वाले लोग खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को बेहतर करने में मदद करेंगे. इसके साथ ही इंजरी के बाद जल्दी रिकवरी को लेकर काम करेंगे.

महिला क्रिकेट के लिए दो वेकेंसी 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीनियर वीमेंस टीम इंडिया के लिए दो प्रमुख पदों पर वैकेंसी निकाली है. पहला पद हेड फिजियोथेरेपिस्ट के लिए है और दूसरा पद स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के लिए है. इन दोनों पदों पर काम करने वाले लोग बैंगलुरु में स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में काम करेंगे. फिजियो की जिम्मेदारी खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद बढ़ेगी. वे खिलाड़ियों की रिकवरी को लेकर काम करेंगे. इसके लिए हर दिन सेशन रखे जाएंगे.

फिजियो के लिए क्वालिफिकेशन

स्पोर्ट्स या मस्कुलोस्केलेटल फिजियोथेरेपी/स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज मेडिसिन/स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन में विशेषज्ञता के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी है. इसके साथ ही फिजियोथेरेपी में कम से कम 10 साल का अनुभव भी जरूरी है. आवदेन करने वाले फिजियो का किसी टीम या एथलीट के साथ काम का अनुभव होना चाहिए.फीजियो टीम का अहम हिस्सा होता है और खास तौर पर खिलाड़ियों की फिटनेस शेड्यूल बनाने में उनका अहम रोल होता है.

स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की जिम्मेदारी 

स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच खिलाड़ियों के लिए वॉर्मअप शेड्यूल करेंगे. इसके साथ ही मैच से पहले प्रैक्टिस करवाएंगे. वे खिलाड़ियों की फिटनेस का भी ध्यान रखेंगे. इसके लिए खास प्रोग्राम डिजाइन करने की जिम्मेदारी होगी. इस पद पर आवदेन करने के लिए कम से कम 7 साल का अनुभव जरूरी है. इसके साथ ही किसी टीम या एथलीट के साथ करने का अनुभव भी होना चाहिए.

homecricket

टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, पुराने की होगी छुट्टी, BCCI ने मंगाया आवेदन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments