Last Updated:
Muzaffarpur News: बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और अनिरुद्धाचार्य महाराज मुजफ्फरपुर में भागवत कथा करेंगे. इन दोनों के पहली बार मुजफ्फरपुर आने को लेकर लोगों में काफी खुशी है.

बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और अनिरुद्धाचार्य महाराज मुजफ्फरपुर में भागवत कथा करेंगे.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार में एक बार फिर बागेश्वर धाम वाले बाबा का दिव्य दरबार लगने जा रहा है, बिहार के मुजफ्फरपुर में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल प्रसिद्ध कथवाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज भी मुजफ्फरपुर में भागवत कथा कहेंगे. मुजफ्फरपुर के पताही में दोनों प्रसिद्ध बाबा का आगमन होने जा रहा है, जिसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. दरअसल मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान के तरफ से पताही के राधानगर चौसिमा में 19 से 28 मई तक विष्णु महायज्ञ आयोजित हो रहा है.
इसी महायज्ञ में प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का कार्यक्रम भी होगा. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से अनुमति मिल गई है. वहीं इसी महायज्ञ में बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर में बागेश्वर बाबा पहली बार आ रहे हैं. यहां वे दिव्य दरबार भी लगाएंगे. मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, जिले में बाबा का आगमन 20 मई 2025 को तय हुआ है. बाबा के कार्यक्रम को लेकर सिर्फ प्रशासनिक अनुमति बाकी है.
लोग काफी समय से कर रहे हैं इंतजार
एक साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और प्रसिद्ध कथवाचक अनिरुद्धाचार्य के मुजफ्फरपुर अगमन की खबर से जिलेवासियों में ख़ुशी की लहर है. लोग काफी समय से बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब जाकर उनके आने की तिथि तय हुई है. मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 20 मई 2025 को बाबा बागेश्वर मुजफ्फरपुर के पताही फोरलेन के पास DPS स्कूल के बगल में स्थित मैदान में दिव्य दरबार लगाएंगे. बाबा मुजफ्फरपुर में 21 मई तक रहेंगे. हालांकि इसके लिए अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है, संस्थान के तरफ प्रशासनिक स्वीकृति लेने की कोशिश की जा रही है.
अनिरुद्धचार्य महाराज भी पहली बार आएंगे मुजफ्फरपुर
बताया जा रहा है कि बाबा बागेश्वर 20 मई को नई दिल्ली से चार्टर्ड प्लेन से दरभंगा एयरपोर्ट आएंगे, वहां से सड़क मार्ग होते हुए पताही कथा स्थल पर आएंगे. वहीं प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धचार्य महाराज भी पहली बार मुजफ्फरपुर आ रहे है. मुजफ्फरपुर के पताही में आयोजित इस महायज्ञ में भागवत कथा कहेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है. वहीं एक साथ दो प्रसिद्ध बाबा के आने की सूचना से जिले में सनातनप्रेमियों में ख़ुशी की लहर है.