Last Updated:
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स को 111 रन बनाकर 16 रन से हराया. प्रीति जिंटा ने एक बार टीम की जीत के बाद खिलाड़ियों के लिए 120 आलू के पराठे बनाए थे. कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद उनका एक वीडिय…और पढ़ें

प्रीति जिंटा ने टीम के खिलाड़ियों को बनाकर खिलाए थे 120 आलू के पराठे
हाइलाइट्स
- प्रीति जिंटा ने 120 आलू पराठे बनाए.
- पंजाब किंग्स ने 111 रन बनाकर 16 रन से जीता.
- श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम का शानदार प्रदर्शन.
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक ऐसी जीत दर्ज की जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ महज 111 रन बनाने के बाद भी टीम ने 16 रन से मुकाबला अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की. 95 रन पर विरोधी को ढेर करने के साथ ही पंजाब ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे छोटे स्कोर का बचाव किया. मैच के बाद टीम की सह मालिक प्रीति जिंटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे खिलाड़ियों के लिए खुद 120 आलू के पराठे बनाए थे.
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किग्स ने इस सीजन नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में गजब का खेल दिखाया है. एक मैच पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 245 रन का विशाल लक्ष्य देने के बाद भी पंजाब की टीम को हार मिली. वहीं एक मुकाबले बाद ही कोलकाता के खिलाफ 111 रन बनाकर भी जीत हासिल किया. कमाल की बात यह है कि टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य 262 रन को बनाकर जीतने का कारनामा भी पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ ही किया था.