Monday, April 28, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeNewsक्रिकेट27 कैमरे के सामने खुल गया KKR के बल्लेबाजों का फरेब, हुई...

27 कैमरे के सामने खुल गया KKR के बल्लेबाजों का फरेब, हुई डबल बेइज्जती


Last Updated:

आईपीएल सीजन 18 में बैट के इस्तेमाल को लेकर बीसीसीआई ने नियम को बहुत सख्त कर दिया है. हर मैच में बल्लेबाजों के बैट को मैच के दौरान कभी भी चेक कर लिया जाता है. इस कड़ाई के बावजूद खिलाड़ी चोरी और सीनाजोरी से बाज न…और पढ़ें

27 कैमरे के सामने खुल गया KKR के बल्लेबाजों का फरेब, हुई डबल बेइज्जती

कोलकाता के सुनील नरेन और एनरिक नॉर्किए गलत बैट के इस्तेमाल में पकड़े गए

हाइलाइट्स

  • KKR के दो बल्लेबाजों के बैट इनवैलिड पाए गए.
  • सुनील नरेन और एनरिक नॉर्टजे की चोरी पकड़ी गई.
  • KKR ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच हारा.

नई दिल्ली. मैच हारना कोई बड़ी बात नहीं पर मैच हारने के साथ साथ ये इल्जाम लग जाए कि बेईमानी की नियत से खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले था तो वो बहुत बड़ी बात हो जाती है. पंजाब  के खिलाफ कोलाकाता मैच तो हारा ही साथ में उसके दो बल्लेबाजों के बैट चेकिंग के दौरान इनवैलिड पाए गए.

IPL 2025 में भी निरंतर बल्लेबाजों के बैट की जांच हो रही है. अब पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसमें सुनील नरेन और एनरिक नॉर्टजे को खुलेआम बेईमानी करते पकड़ा गया.

नरेन और नॉर्किए की चोरी पकड़ी गई

मंगलवार खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स पर जीत के लिए 112 रन बनाने थे. KKR की पारी शुरू होने से पहले सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन के बैट की लंबाई-चौड़ाई तय लिमिट से अधिक पाई गई. सुनील नरेन के बैट की जांच रिजर्व अंपायर सैयद खालिद ने की. वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी के साथ खड़ा था, एक तरफ नरेन का बैट टेस्ट में पास नहीं हुआ, वहीं रघुवंशी को क्लीन चिट मिल गई थी. सुनील नरेन को पारी की शुरुआत से पहले अपना बैट बदलने के लिए कहा गया. पंजाब के लिए अच्छी बात यह रही कि नरेन केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी ओर कोलकाता के ही एनरिक नॉर्किए भी तय लिमिट से बड़े बैट के साथ पकड़ा गया. KKR की टीम ने 95 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में नॉर्टजे 16वें ओवर में बैटिंग करने आए, उनसे भी बैट को रिप्लेस करने के लिए कहा गया था.

बैट को लेकर बीसीसीआई के सख्त नियम 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने आईपीएल 2025 के लिए नए नियम बनाए हैं. नए नियमों के तहत बैट की चौड़ाई 10.79 सेंटीमीटर, बल्ले की मोटाई 6.7 सेंटीमीटर और बैट की लंबाई 96.4 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. इंडियन प्रीमियर लीग में पहले भी बल्लों की जांच होती रही है. पहले बैट की जांच ड्रेसिंग रूम में ही कर ली जाती है पर जिस तरह से बीच मैच में बैट को बदला जाता है खास तौर पर 16 से 20 ओवर के बीच में वो पहले चेक नहीं होता था पर अब नए नियम के अनुसार बैट को कभी भी चेक करा जा सकता है. इस घटना से पहले, फिल सॉल्ट, करुण नायर, हार्दिक पंड्या और शिमरॉन हेटमायर के बैट चेक किए गए पर सबके बैट सहीं निकले. सुनील नरेन और नॉर्किए के बैट गलत पाए गए.

homecricket

27 कैमरे के सामने खुल गया KKR के बल्लेबाजों का फरेब, हुई डबल बेइज्जती



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments