Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तराखंडCough Remedies: होम्योपैथिक से खांसी का जड़ से इलाज, विशेषज्ञ की राय...

Cough Remedies: होम्योपैथिक से खांसी का जड़ से इलाज, विशेषज्ञ की राय जानें


Last Updated:

Almora News In Hindi: डॉ बीना ने बताया कि होम्योपैथिक इलाज से खांसी को जड़ से खत्म किया जा सकता है. अल्मोड़ा अस्पताल में रोज 15-20 मरीज आते हैं. ठंड और एलर्जी से बचाव जरूरी है. 7 दिन में खांसी ठीक हो सकती है.

X
cough

cough remedies

हाइलाइट्स

  • होम्योपैथिक इलाज से खांसी जड़ से खत्म हो सकती है.
  • अल्मोड़ा अस्पताल में रोज 15-20 मरीज खांसी का इलाज कराते हैं.
  • ठंड और एलर्जी से बचाव जरूरी है, 7 दिन में खांसी ठीक हो सकती है.

Cough Remedies: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को खांसी जैसी समस्याएं होने लगती हैं, जो अधिकतर युवा वर्ग में देखी जा रही हैं. खांसी के लिए लोग कई तरह के उपचार और दवाइयों का सेवन करते हैं, लेकिन फिर भी खांसी ठीक नहीं होती. इस बारे में जिला अस्पताल अल्मोड़ा की होम्योपैथिक डॉक्टर बीना ने लोकल 18 के संवाददाता से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि अगर किसी को लगातार खांसी होती है तो वह होम्योपैथिक का कोर्स करके अपनी खांसी को जड़ से ठीक कर सकता है. जिला अस्पताल अल्मोड़ा में रोजाना 15 से 20 मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं.

ठंड के कारण लोगों को खांसी की समस्या
जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ बीना ने बताया कि खांसी कई कारणों से हो सकती है. आजकल बारिश का मौसम चल रहा है और ठंड के कारण लोगों को खांसी की समस्या हो रही है. छोटे बच्चे बारिश में खेलते हैं, जिससे उन्हें खांसी होने लगती है. इसके अलावा, दो पहिया वाहन चालकों के जैकेट न पहनने से उनकी छाती पर असर पड़ता है और उन्हें लगातार खांसी होने लगती है. इससे बचने के लिए, आप होम्योपैथिक की दवाई दिन में तीन बार लें और 7 दिनों में खांसी से छुटकारा पा सकते हैं.

इम्यूनिटी सिस्टम ठीक नहीं
अगर किसी की इम्यूनिटी सिस्टम ठीक नहीं है तो उन्हें खांसी के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे लोगों को समय-समय पर खांसी की समस्या ज्यादा होती है. अगर किसी को लगातार खांसी होती है, तो उन्हें अपने शरीर का खास ध्यान रखना चाहिए. ठंड के समय में गर्म कपड़े पहनें. अगर किसी चीज से एलर्जी है तो उसका सेवन बिल्कुल न करें. इसके अलावा, गर्म चीजों का सेवन करें ताकि खांसी ठीक रहे.

खांसी जड़ से खत्म हो जाती
अगर खांसी संक्रमण की वजह से हो तो यह 7 दिन के भीतर ठीक हो जाती है. इसके अलावा टीबी और अस्थमा में भी खांसी होती है. अगर इसका होम्योपैथिक इलाज किया जाए तो यह भी एक महीने के भीतर ठीक हो जाती है. इसके लिए लोगों को सुबह और शाम होम्योपैथिक दवाइयां लेनी होती हैं, जिससे उनकी खांसी जड़ से खत्म हो जाती है.

homelifestyle

होम्योपैथिक इलाज से जड़ से खत्म करें खांसी को, जानें विशेषज्ञ की राय



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments