Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशPM Internship Scheme: सोनभद्र में पीएम इंटर्नशिप योजना के प्रति युवाओं में...

PM Internship Scheme: सोनभद्र में पीएम इंटर्नशिप योजना के प्रति युवाओं में कम रूझान.


Last Updated:

PM Internship Scheme: सोनभद्र में पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 540 सीटों के लिए अब तक केवल 1040 आवेदन मिले हैं. जागरूकता की कमी के कारण युवाओं का रूझान कम है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है.

पीएम इंटर्नशिप योजना में युवाओं के लिए मौके खूब, तुरंत करें अप्लाई

PM Internship Scheme

हाइलाइट्स

  • पीएम इंटर्नशिप योजना में 540 सीटों के लिए 1040 आवेदन मिले.
  • आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है.
  • योजना के तहत आईटीआई और डिप्लोमा धारकों को इंटर्नशिप का मौका.

PM Internship Scheme: आईटीआई और डिप्लोमा कर रहे युवाओं को बाजार की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षित करने के लिए शुरू की गई पीएम इंटर्नशिप योजना में इस बार आवेदन की रफ्तार धीमी है. जिले की विभिन्न कंपनियों में स्वीकृत 540 इंटर्नशिप सीटों के लिए अब तक सिर्फ 1040 आवेदन मिले हैं. यह स्थिति तब है, जब एक अभ्यर्थी को तीन कंपनियों में आवेदन करने का मौका है. पूर्वांचल में सबसे ज्यादा सीटें होने के बावजूद सोनभद्र में इंटर्नशिप के प्रति कम रूझान का कारण जागरूकता की कमी मानी जा रही है. युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की है. इसके तहत निजी और पब्लिक सेक्टर की औद्योगिक इकाइयों में आईटीआई और डिप्लोमा धारकों को इंटर्नशिप कराने में सरकार मदद करेगी. इसके बदले उन्हें छह हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है. कई कंपनियां अपनी ओर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दे रही हैं. जिले में एनटीपीसी, एनसीएल, हिंडाल्को, लैंको, अल्ट्राटेक सहित विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए 540 सीटें सृजित हैं. योजना के तहत एक अभ्यर्थी तीन कंपनियों में आवेदन कर सकता है. तमाम प्रयासों के बावजूद अब तक 540 सीटों के लिए केवल 1040 आवेदन ही आए हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च थी, जिसे बाद में 15 अप्रैल तक बढ़ाया गया है. रोजगार के लिए भटकते युवाओं के लिए बाजार की जरूरतों के अनुसार खुद को तैयार करने में इंटर्नशिप बड़ा अवसर है, मगर जानकारी की कमी के कारण वे इससे जुड़ नहीं पा रहे हैं. इंटर्नशिप योजना के तहत हर सीट पर कम से कम तीन आवेदन का लक्ष्य रखा गया है. एक अभ्यर्थी को तीन कंपनियों में आवेदन का मौका भी है. अगर कोई अभ्यर्थी एक कंपनी में चयनित होता है, तो उसे दो अन्य अवसर छोड़ने होंगे. इस प्रकार उस सीट को दूसरे दावेदारों से भरा जा सकेगा. जिले में लक्ष्य के अनुरूप आवेदनों की संख्या काफी कम है. पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत पूर्वांचल में सबसे ज्यादा सीटें सोनभद्र में हैं. युवाओं को इसके लिए जागरूक होकर आवेदन करना चाहिए. गृह जनपद की बाध्यता नहीं है, लेकिन यह स्थानीय युवाओं के लिए कंपनियों में रोजगार पाने का बड़ा मौका है. – रवींद्र पटेल, प्रधानाचार्य व नोडल राजकीय आईटीआई दुद्धी.

homecareer

पीएम इंटर्नशिप योजना में युवाओं के लिए मौके खूब, तुरंत करें अप्लाई



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments