Last Updated:
fertilizer and seed business: कृषि विज्ञान केंद्र ने खाद, बीज और पेस्टीसाइड का बिजनेस करने वालों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम लॉन्च किया है. इसके लिए….

कृषि विज्ञान केंद्र
वैशाली: खाद, बीज और पेस्टीसाइड का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो कृषि विज्ञान केंद्र आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है. कृषि विज्ञान केंद्र का यह अवसर नया व्यवसाय करने वालों के साथ ही पहले से ही इस बिजनेस से जुड़े लोगों की मदद करेगा. सरकार का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम लाभदायक साबित हो सकता है. यह बिजनेस को रिन्युअल करने में मदद करेगा. इससे आप बेहतर तरीके से खाद बीज का कारोबार कर सकते हैं.
इस बारे में कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जो युवक-युवती बेरोजगार हैं और खाद, बीज, पेस्टीसाइड का बिजनेस करना चाहते हैं उनके लिए भारत सरकार ने एक प्रशिक्षण कार्यक्रम लॉन्च किया. इसमें सभी को खाद बीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी और उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षण लेने वाले सभी लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
उन्होंने बताया कि 40 बच्चों का एक ग्रुप होगा जो कुछ महीने में प्रशिक्षण प्राप्त कर लेंगे. इसके लिए उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र में आवेदन करना होगा. इसमें आवेदन के साथ आधार कार्ड लगाना होगा और 20 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा. इसमें से 10 हजार रुपये भारत सरकार सब्सिडी के तौर पर आवेदकों को वापस कर देगी.
उन्होंने बताया कि आमतौर पर यह प्रशिक्षण सालों का होता है लेकिन सरकार युवक-युवतियों को यह प्रशिक्षण महीनों में ही दे देगी. अगर जो लोग इसका व्यवसाय को पहले से कर रहे हैं वह सप्ताह में एक दिन प्रशिक्षण लेकर भी पूरा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. जो लोग व्यवसाय कर रहे हैं और अगर प्रशिक्षण नहीं लिए हुए हैं तो उनके लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे. इसलिए प्रशिक्षण अनिवार्य है और सभी को प्रशिक्षण लेने की जरूरत है. 30 दिवसीय प्रशिक्षण दी जाएगी जो भी व्यक्ति प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वह कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर आकर फ्रॉम लेकर आवेदन कर सकते हैं।