Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशपति को ढूंढते हुए अमेरिका पत्नी पहुंची, फिर हुआ चौंकने वाला खुलासा,...

पति को ढूंढते हुए अमेरिका पत्नी पहुंची, फिर हुआ चौंकने वाला खुलासा, खिसक गई पैरों तले जमीन – Noida woman reaches USA to know husband reality got shocked when stunning truth surfaced return India immediately filed FIR


Last Updated:

Noida Latest News : नोएडा में पति की तलाश में पत्नी अमेरिका पहुंच गई. वहां पर ऐसा राज खुला कि पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता की शादी 2013 में हुई थी. अपने पति की सच्चाई जानने के लिए पीड़िता मई 2024 मे…और पढ़ें

पति को ढूंढते हुए अमेरिका पत्नी पहुंची, फिर हुआ चौंकने वाला खुलासा

पति की तलाश में पत्नी अमेरिका पहुंची, खुला ऐसा राज कि खिसक गई पैरों तले जमीन, भारत लौटते ही दर्ज कराई एफआईआर…

नोएडा. नोएडा में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पति की तलाश में पत्नी अमेरिका पहुंची तो ऐसा राज खुला कि पैरों तले जमीन खिसक गई. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की शादी 2013 में हुई थी. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शुरू से ही उसे अपने पति और ससुरालियों के व्यवहार में छल-उत्पीड़न के संकेत मिलने लगे. पति ने शादी के बाद उसकी कमाई पर निर्भर रहना शुरू कर दिया. पिता द्वारा दी गई एफडीआर को भी दहेज बताकर हड़प लिया.

महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर मानसिक-शारीरिक और भावनात्मक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने नोएडा के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति प्रशांत शर्मा ने अमेरिका में रहते हुए उससे झूठ बोला. उसे धोखा दिया और अंत में उसे नकार दिया.

‘राहुल मेरे दर्द को’ सास ने बताई दामाद संग भागने की असल वजह, पुलिस से बोली – ‘मैं बेटी के…’

सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब उसका पति प्रशांत शर्मा अमेरिका जाकर वहीं बस गया और पीड़िता से संपर्क तोड़ने लगा. सितंबर 2023 में भारत लौटने पर प्रशांत को एक बीमारी हो गई. पीड़िता के अनुसार, यह बीमारी उसके कई स्त्रियों से संबंधों के वजह से हुई थी. जब पीड़िता ने इस पर सवाल किया, तो उल्टे उसे ही निःसंतान होने के ताने सुनने पड़े और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

‘अब तो दिल में’ दुल्हन बनकर दामाद संग लौटी सास, पति के खोले राज, बोली – ‘वो आदमी अभी तक..’

अपने पति की सच्चाई जानने के लिए पीड़िता मई 2024 में खुद अमेरिका गई. अमेरिका पहुंचने पर उसे पता चला कि प्रशांत ने झूठे दस्तावेजों के जरिए वीजा लिया है. किसी और शहर में रह रहा है. जब वहां की स्थानीय पुलिस ने प्रशांत से बात की तो उसने अपनी पत्नी को पहचानने से इनकार कर दिया. दावा किया कि दोनों के बीच पहले ही तलाक हो चुका है. भारत लौटने पर पीड़िता को ससुराल में घुसने नहीं दिया गया. इसके बाद पीड़िता ने सुरक्षा की मांग करते हुए फिर से शिकायत दर्ज कराई है.

पीड़िता के शिकायत के अनुसार, उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उसके कीमती गहने, ज़रूरी दस्तावेज अब भी ससुराल पक्ष के पास हैं. पीड़िता ने अपने ससुरालजनों पति, ससुर, सास, देवर और देवरानी के खिलाफ महिला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

homeuttar-pradesh

पति को ढूंढते हुए अमेरिका पत्नी पहुंची, फिर हुआ चौंकने वाला खुलासा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments