Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsअमेरिकाBarack And Michelle Obama Divorce News: barack and michelle obama divorce rumors...

Barack And Michelle Obama Divorce News: barack and michelle obama divorce rumors truth michelle response- बराक और मिशेल ओबामा के तलाक की अफवाहों पर मिशेल ने दी सफाई.


Last Updated:

Michel Obama News Hindi: मिशेल ओबामा ने ओबामा दंपति के तलाक की अफवाहों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि वह अब अपने फैसले खुद ले रही हैं और अपनी भलाई को प्राथमिकता दे रही हैं.

बराक ओबामा क्या 32 साल बाद लेने जा रहे तलाक? पत्नी मिशेल ने बताई सच्चाई

मिशेल ओबामा ने तलाक की अटकलों को अफवाह बताया.

हाइलाइट्स

  • मिशेल ओबामा ने तलाक की अफवाहों को खारिज किया
  • मिशेल ने कहा, वह अब अपने फैसले खुद ले रही हैं
  • मिशेल ने शादी में चुनौतियों का जिक्र अपनी किताब में किया है

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी के तलाक की अटकलें लगाई जा रही हैं. पूर्व अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अब इन चर्चाओं को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने तलाक की चर्चाओं को अफवाह बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया. मिशेल ने अभिनेत्री सोफिया बुश के पॉडकास्ट ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ में कहा कि वह अब अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले रही हैं और अपनी भलाई को प्राथमिकता दे रही हैं. इन अफवाहों को तब हवा मिली, जब कई बड़े आयोजनों में मिशेल को बराक ओबामा के साथ नहीं देखा गया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह और पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में भी दोनों साथ नहीं थे. इसके कारण लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे.

इन अफवाहों को लेकर मिशेल ने कहा, ‘लोग यह मान ही नहीं पाए कि मैं एक परिपक्व महिला के तौर पर अपने फैसले खुद ले सकती हूं. उन्हें लगा कि हमारे रिश्ते में दरार आ गई है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने वही करने का निर्णय लिया जो मेरे लिए बेस्ट था. वह नहीं जो मुझे करना था. मैंने वह नहीं किया जो दूसरे लोग और समाज मुझसे कराना चाहते हैं.’ मिशेल ने आगे बताया कि आखिर उन्होंने पहले ऐसा क्यों नहीं किया था.

मिशेल को अब मिली आजादी!
मिशेल ने कहा, ‘मैंने पहले ऐसा नहीं किया, शायद इसलिए कि मैं अपनी बेटियों की जिंदगी को बहाना बनाती रही. लेकिन अब, जब मेरी बेटियां बड़ी हो चुकी हैं, मेरे पास अपनी प्राथमिकताएं तय करने की आजादी है.’ हालांकि मिशेल कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में भले न दिखी हों, लेकिन वह अभी भी पूरी तरह सक्रिया हैं. लड़कियों की शिक्षा जैसे पसंदीदा मुद्दों पर वह काम कर रही हैं. भाषण दे रही हैं और कई परियोजनाओं में शामिल हैं. पिछले साल गर्मियों में उन्होंने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में एक जोरदार भाषण दिया था. इसमें उन्होंने कमला हैरिस के समर्थन में लोगों से एकजुट होने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, ‘उम्मीद फिर से जाग रही है.’

शादी में आई थी दिक्कत
मिशेल ने स्वीकार किया कि उनकी शादी में कुछ चुनौतियां आई थीं. अपनी किताब ‘बीकमिंग’ में उन्होंने इसका कारण बराक ओबामा की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को बताया. वाइट हाउस में उन्हें अकेलापन और थकान महसूस होती थी. दोनों की शादी को 32 साल हो गए हैं. बराक और वह अब अपनी जिंदगी को नए सिरे से संतुलित कर रही हैं.

homeworld

बराक ओबामा क्या 32 साल बाद लेने जा रहे तलाक? पत्नी मिशेल ने बताई सच्चाई



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments