Last Updated:
Tanning In Summers: तपती-जलती गर्मी में स्किन टैनिंग एक आम समस्या है. इससे बचने के लिए ये घरेलू उपाय अपनाएं, आपको मात्र दो हफ्ते में फर्क दिखायी देगा.

title=बेसन का फेस पैक
/>
बेसन का फेस पैक
हाइलाइट्स
- गर्मियों में स्किन टैनिंग से बचने के लिए घरेलू उपाय अपनाएं.
- बेसन, दही और हल्दी से बना पेस्ट टैनिंग हटाने में मददगार.
- हफ्ते में दो बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करें, दो हफ्तों में फर्क दिखेगा.
Tanning In Summers: जैसे ही अप्रैल का महीना आता है, गर्मियों की शुरुआत हो जाती है. इसके साथ ही तेज धूप और गर्म हवाओं का असर हमारे चेहरे पर साफ नजर आने लगता है. खासतौर पर जो लोग रोजाना घर से बाहर काम पर जाते हैं, उन्हें स्किन टैनिंग की समस्या ज्यादा झेलनी पड़ती है. धूप के सीधे संपर्क में आने से स्किन का रंग डार्क हो जाता है और चेहरा अपना निखार खोने लगता है. ऐसे में लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और क्रीम्स का सहारा लेते हैं, जो कई बार नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं.
घरेलू नुस्खे से मिलेगा आराम
अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं और एक सुरक्षित और प्रभावी उपाय ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए एक बेहद आसान घरेलू नुस्खा है. ये आपके चेहरे की खोई हुई रंगत लौटाने में मदद करेगा. खास बात ये है कि इसके लिए किसी महंगे प्रोडक्ट की नहीं, बल्कि सिर्फ घर में मौजूद बेसन, दही और हल्दी की जरूरत है.
ऐसे करें तैयार
बागेश्वर की ब्यूटीशियन भावना रावत ने लोकल 18 को बताया कि इस नुस्खे को अपनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच बेसन लें. इसमें एक चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं. इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें.
जब यह पूरी तरह सूख जाए, तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए गुनगुने पानी से धो लें. ये नुस्खा न सिर्फ स्किन की टैनिंग को हटाता है, बल्कि स्किन को डीप क्लीन करके उसे नमी भी देता है. हफ्ते में दो बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से महज दो हफ्तों में फर्क नजर आने लगेगा. चेहरा पहले से ज्यादा साफ, निखरा और टैनिंग-फ्री दिखेगा.
कैसे करता है काम
बेसन स्किन की गंदगी को साफ करने में मदद करता है, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को चमकदार बनाता है और हल्दी एंटीसेप्टिक होने के साथ-साथ नेचुरल ग्लो देती है. इसलिए यह फेस पैक पूरी तरह नेचुरल, सुरक्षित और असरदार है. तो अगर आप भी इस गर्मी टैनिंग से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो बाजार के कैमिकल प्रोडक्ट्स की जगह इस घरेलू उपाय को आजमाएं और कुछ ही दिनों में फर्क खुद देखें.