Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsअमेरिकाTrump Tariff News Today : Donald Trump Hits China With 125% Tariff,...

Trump Tariff News Today : Donald Trump Hits China With 125% Tariff, No Reciprocal Tariff For More Than 75 Countries Including India | ट्रंप टैरिफ लेटेस्ट अपडेट | चीन अमेरिका टैरिफ युद्ध | टैरिफ वॉर की ताजा खबर | भारत अमेरिका टैरिफ


Trump Tariffs News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ युद्ध अब पूरी तरह से अमेरिका vs चीन हो गया है. ट्रंप ने बुधवार को चीन पर 125% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. दिन में ही, चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ को 34% से बढ़ाकर 84% करने की घोषणा की थी. ट्रंप ने Truth Social पर कहा कि वे भारत समेत बाकी सभी देशों को 90 दिनों के लिए ‘रेसिप्रोकल टैक्स’ से छूट देंगे. ट्रंप की टैरिफ नीतियों से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है. पूरी दुनिया में लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और इसे एक गलत फैसला करार दे रहे हैं. लेकिन मंगलवार को ट्रंप ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. ट्रंप ने वाशिंगटन में रिपब्लिकन डिनर में कहा, ‘मुझे पता है मैं क्या कर रहा हूं.’ ट्रंप ने अब दवा आयात पर भी ‘बड़ा’ टैरिफ ऐलान कर भारतीय फार्मा को 1.7% नीचे धकेल दिया. जापान का निक्केई लगभग 3% टूटा, तो भारत का निफ्टी और सेंसेक्स भी डगमगा गए. अमेरिका ने पनामा नहर को चीन से ‘छुड़ाने’ और सस्ते चीनी पैकेजों पर 90% टैक्स ठोकने की हुंकार भरी. निसान जैसी कंपनियां अमेरिका में फैक्ट्रियां ले जा रही हैं, जबकि ट्रंप का दावा है कि भारत समेत कई देश टैरिफ घटाने को मजबूर हैं.

Trump Tariff News Live: टैरिफ पर ट्रंप का नया फरमान

Trump Tariffs News: ग्लोबल मार्केट्स में मंदी की आशंका के बीच बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज्यादातर देशों पर लगाए गए टैरिफ को अचानक 90 दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया. हालांकि उन्होंने चीन से आयात पर शुल्क की दर बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दी. ट्रंप के इस कदम से लगता है कि उनकी कोशिश अमेरिका और बाकी देशों के बीच के ‘व्यापारिक टकराव’ को कम करते हुए केवल चीन पर ध्यान केंद्रित करने की ओर है. इस खबर के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई.

Trump Tariff LIVE: 75 देशों को ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ से 90 दिन तक छूट

डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के 75 से अधिक देशों के लिए 90 दिनों की टैरिफ में छूट देने की भी घोषणा की है. उनके अनुसार, इन देशों ने अमेरिकी वाणिज्य विभाग, ट्रेजरी और यूएसटीआर से व्यापार और मुद्रा हेरफेर जैसे मुद्दों पर बातचीत शुरू की है. इन देशों के साथ व्यापार पर अगले 90 दिनों तक सिर्फ 10% का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाएगा.

US Tariff Against China LIVE: ट्रंप ने चीन पर 125% टैरिफ लगाया, तत्काल प्रभाव से लागू

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ टैरिफ की जंग में नई मिसाइल दागी है. उन्होंने चीन से आयातित वस्तुओं पर तत्काल प्रभाव से 125% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप ने कहा कि यह निर्णय चीन द्वारा “वैश्विक बाजारों के प्रति दिखाए जा रहे अनादर” के कारण लिया गया है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, ‘चीन को यह समझना होगा कि अमेरिका और अन्य देशों को लूटने का दौर अब और नहीं चल सकता.’

trump, china
यूएस ने चीन पर फिर टैरिफ बढ़ाया. (Photo : Donald Trump On Truth Social)

 

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी में अमेरिका का ही नुकसान: एक्सपर्ट्स

अमेरिका की टैरिफ नीति उसकी अपनी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी किसानों को पहले ही नुकसान हो चुका है और आगे चलकर महंगाई व मंदी का खतरा भी बढ़ सकता है. गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि मंदी की संभावना 35% तक बढ़ सकती है, वहीं येल विश्वविद्यालय का मानना है कि हर अमेरिकी परिवार को 3,800 डॉलर का नुकसान हो सकता है.

दुनिया भर में अमेरिका की इस नीति की निंदा हो रही है, क्योंकि यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बन गई है. जर्मन मीडिया ने तो इसे ‘बुरा अमेरिका, अच्छा चीन’ तक कहा है. उनका मानना है कि दोनों देशों के रवैये का अंतर दुनिया की अर्थव्यवस्था को नए रूप में ढाल रहा है. अमेरिकी दबाव के बावजूद चीन अपने विकास पर ध्यान दे रहा है और दुनिया के साथ बेहतर रिश्तों को बढ़ावा दे रहा है. (IANS)

Tariff War LIVE: चीन ने US पर लगाया 84% टैरिफ

अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में एक नया मोड़ आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी सामानों पर 104% टैरिफ लगाने के फैसले के जवाब में चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क 34% से बढ़ाकर 84% कर दिया है. यह नया टैरिफ 10 अप्रैल से प्रभावी होगा. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, चीन का यह कदम अमेरिका की ‘अतिरिक्त 50% टैरिफ’ धमकी के जवाब में लिया गया है.

Trump Tariff News LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने चीन से व्यापारिक रिश्‍तों को सराहा

अमेरिकी टैरिफ से आए आर्थिक भूचाल के बीच, ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल ने कहा कि लागू होने के बाद से, चीन-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते ने ऑस्ट्रेलिया और चीन दोनों की समृद्धि में बहुत बड़ा योगदान दिया है. फैरेल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को अमेरिकी टैरिफ नीतियों जैसे व्यापार संरक्षण उपायों के कारण वैश्विक अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है. एक प्रमुख व्यापारिक देश के रूप में, ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक समृद्धि सीधे तौर पर खुले और स्थिर अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से संबंधित है.

Donald Trump Tariffs LIVE: चीन ने ट्रंप के 104% टैरिफ के खिलाफ मोर्चा खोला

डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: चीन के शीर्ष नेता ट्रंप के टैरिफ हमले से निपटने के लिए कमर कस रहे हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को एक हाई-लेवल बैठक होने जा रही है, जिसमें अर्थव्यवस्था को सहारा देने और वित्तीय बाजारों को स्थिर करने के रास्ते तलाशे जाएंगे. ये कदम तब उठाया जा रहा है, जब अमेरिका ने चीनी सामानों पर टैरिफ को 104% तक बढ़ा दिया. 9 अप्रैल 2025 से लागू हुए इस कर ने दोनों देशों के बीच ट्रेड वार को और भड़का दिया है.

Donald Trump Tariffs LIVE: ट्रंप के दवा टैरिफ ऐलान से भारत की फार्मा कंपनियां डगमगाईं

डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: डोनाल्ड ट्रंप के ताजा ऐलान ने भारतीय फार्मा सेक्टर को झटका दे दिया है. बुधवार को फार्मा स्टॉक्स 1.7% लुढ़क गए, जब ट्रंप ने दवा आयात पर ‘बड़ा’ टैरिफ लगाने की बात दोहराई. अमेरिका भारतीय दवाओं का सबसे बड़ा बाजार है, जो कुल निर्यात का एक-तिहाई हिस्सा है. ट्रंप ने ये धमकी पिछले शुक्रवार को भी दी थी, तब दवाओं को पहले के टैरिफ से छूट थी, जिससे शेयर ऊपर-नीचे हुए थे.

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) मंगलवार की छोटी रिकवरी के बाद बुधवार को फिर फिसल गया. ट्रंप का 26% टैरिफ आज से लागू हो गया, जिससे वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ा और बाजार डगमगा गया. उधर, RBI के ब्याज दरों और आर्थिक सहायता के फैसले का इंतजार भी माहौल को गर्माए हुए है. सुबह 9:50 बजे IST तक, निफ्टी 50 0.61% टूटकर 22,401.35 पर था, तो BSE सेंसेक्स 0.45% लुढ़ककर 73,885.3 पर पहुंचा.

Donald Trump Tariffs LIVE: चीनी सेना के खिलाफ होगा टैरिफ

डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर 104% टैरिफ लगाया है, जिससे ट्रेड वॉर और सैन्य तनाव बढ़ सकता है. ट्रंप का कहना है कि चीन अमेरिका से कमाई का पैसा सेना पर खर्च कर रहा है. उनका कहना है कि हम ऐसा नहीं होने देंगे. इससे जुड़ी पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें.

Donald Trump Tariffs LIVE: जापनी कंपनी अमेरिका में बनाएगी प्लांट

डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: जापान की बड़ी ऑटो कंपनी निसान ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी एक प्रोडक्शन फैक्ट्री को जापान से अमेरिका शिफ्ट करने की सोच रही है. ये कदम ट्रंप के सख्त टैरिफ के जवाब में उठाया जा रहा है. अमेरिका जापानी गाड़ियों का बड़ा बाजार है, लेकिन ट्रंप का 25 फीसदी टैरिफ और 24 फीसदी ‘पारस्परिक’ टैरिफ जापानी ऑटो इंडस्ट्री की कमर तोड़ सकता है. इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर का कहना है कि इन टैरिफ से जापान को 17 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है. बुधवार से शुरू होने वाले ये नए कर 60 देशों पर लगेंगे.

Donald Trump Tariffs LIVE: ट्रंप ने चीन को दिया नया झटका

डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले सस्ते पैकेजों पर टैक्स का डंडा चला दिया है. CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने एक आदेश पर दस्तखत किए, जिससे अंतरराष्ट्रीय डाक से अमेरिका पहुंचने वाले कम कीमत वाले पैकेजों पर टैरिफ तिगुना हो गया. पहले 2 मई से $800 से कम कीमत के पैकेजों पर 30% या $25 (जो भी ज्यादा हो) टैक्स था. अब ये 90% या $75 हो गया है, और 1 जून के बाद $150 तक पहुंच जाएगा.

Donald Trump Tariffs LIVE: पनामा नहर को चीन के चंगुल से छुड़ाएंगे- अमेरिकी रक्षा मंत्री

डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने मंगलवार को पनामा में दहाड़ लगाई कि अमेरिका पनामा नहर को चीन के प्रभाव से आजाद कराएगा. पनामा दौरे पर पहुंचे हेगसेथ ने स्थानीय नेताओं से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने का वादा किया. उन्होंने साफ कहा कि चीन ने इस नहर को न बनाया, न चलाया, फिर भी वो इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की फिराक में है. हेगसेथ ने चेताया कि अमेरिका ऐसा नहीं होने देगा. उन्होंने कहा ‘हम पनामा के साथ मिलकर नहर को सुरक्षित रखेंगे, ताकि ये सभी देशों के लिए खुली रहे, न कि चीन की जासूसी का अड्डा बने.’

Donald Trump Tariffs LIVE: जापान का निक्केई 225 पॉइंट यानी 3% से ज्यादा लुढ़का

डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: जापान के शेयर बाजार में बुधवार को हाहाकार मच गया. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, निक्केई 225, जिसमें जापान की 200 से ज्यादा बड़ी कंपनियां शामिल हैं, सुबह बाजार खुलते ही 3% से ज्यादा गिर गया. निवेशक डरे हुए हैं, क्योंकि ट्रंप आज से कई देशों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने चीन के सामानों पर 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी भी दी है. मंगलवार को निक्केई 6% उछला था, पर सोमवार को ये लगभग 8% टूट चुका था. ट्रंप की इस नीति से बाजार में उथल-पुथल मची है

Donald Trump Tariffs LIVE: अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि का दावा- भारत टैरिफ घटाएगा

डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि जेम्सन ग्रीर ने भारत को ट्रंप की व्यापार नीति की जीत का सबूत बताया है. मंगलवार को सीनेट फाइनेंस कमेटी में ग्रीर ने दावा किया कि भारत समेत कई देश अब टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाएं कम करने को तैयार हैं. उन्होंने जोर देकर कहा, ‘हमारा कृषि सामानों पर औसत टैरिफ 5% है, लेकिन भारत का 39% है. ये अंतर साफ दिखाता है कि गैर-बराबरी की वजह से हमारा व्यापार घाटा बढ़ा, जिसने हमारी मैन्युफैक्चरिंग को चौपट किया. ट्रंप इस संकट को समझते हैं.’ ग्रीर ने दावा किया कि भारत, अर्जेंटीना, वियतनाम और इजरायल जैसे देश ट्रंप के ‘बराबरी’ के दबाव में टैरिफ घटाने को राज़ी हुए हैं.

Donald Trump Tariffs LIVE: ट्रंप का दवा कंपनियों पर हमला, जल्द लगेगा ‘बड़ा’ टैरिफ

डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 8 अप्रैल को दवा कंपनियों को लेकर एक ऐसा ऐलान किया है, जिसने दुनिया की टेंशन बढ़ा दी. उन्होंने चेतावनी दी कि बहुत जल्द दवा आयात पर ‘बड़ा’ टैरिफ लगेगा. नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेसनल कमेटी (NRCC) के एक कार्यक्रम में ट्रंप ने गर्जना की, ‘हम अपनी दवाओं पर टैरिफ लगाएंगे, वो भी जल्द ही!’ पिछले हफ्ते घोषित व्यापक टैरिफ से दवा क्षेत्र को बख्शा गया था, जो आज, 9 अप्रैल से लागू हो चुका है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप का कहना है कि ये टैरिफ दवा कंपनियों को मजबूर करेगा कि वो चीन जैसे देशों से निकलकर अमेरिका में अपनी फैक्ट्रियां लगाएं.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments