Last Updated:
भारत की जेलों में कैदियों को तीन वक्त का सादा खाना दिया जाता है. लेकिन अगर आपने जापान के जेलों में परोसे जाने वाले खाने को देख लिया तो आपके मुंह में पानी आ जाएगा.

स्वाद से लेकर सेहत तक का रखा जाता है ख्याल (इमेज- फाइल फोटो)
दुनिया के हर देश में जेल बनाए गए हैं. वैसे लोग जो अपराधी प्रवृति के होते हैं और पकड़े जाते हैं, उन्हें पकड़कर जेल भेजा जाता है. जेल का मकसद होता है ऐसे अपराधियों को आम लोगो से अलग करके रखना. इसके पीछे दो वजह है. पहली कि ये और अपराध कर दूसरों को नुकसान ना पहुंचाए और दूसरा कि इन्हें सुधरने का मौका मिले. जेल में अपराधियों की सुधार पर काम किया जाता है. भारत के जेलों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है.
भारत की जेलों में बड़े-बड़े बैरकों में कई कैदियों को रखा जाता है. जो खूंखार अपराधी होते हैं उन्हें अंधेरे कमरे में अकेले रखा जाता है, जिसमें टॉयलेट भी वहीं होता है. मच्छर, गंदगी और कई तरह की मुश्किलों में कैदियों को रहना पड़ता है. लेकिन दुनिया के ऐसे कई देश हैं, जहां के जेल फाइव स्टार होटल से कम नहीं होते. इन जेलों में कैदियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती है. कहीं उन्हें एक आरामदायक बेड वाला कमरा दिया जाता है तो कहीं उन्हेंजन अपनी फैमिली के साथ जेल में रहने का मौका दिया जाता है. इस बीच जापान के जेल में कैदियों को दिए जाने वाले खाने का वीडियो सामने आया. इसे देखकर कई लोगों का जेल में ही बस जाने का मन हो जाएगा.
फाइव स्टार लेवल का खाना
भारत की जेलों में मिलने वाले खाने में सादगी देखने को मिलती है. यहां कैदियों को पोषक खाना तो मिलता है लेकिन बहुत ही सादा. इसमें दाल, चावल, सब्जी आदि शामिल है. सुबह और शाम चाय-बिस्किट का इंतजाम होता है. लेकिन जब लोगों ने जापान के जेलों में कैदियों को मिलने वाले खाने का वीडियो देखा तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. यहां की जेलों में कैदियों को वैसा खाना दिया जाता है, जिसे खाने के लिए भारत में लोग महंगे होटलों में जाते हैं. इस खाने की प्रिपरेशन से लेकर उसकी पैकेजिंग तक बेहतरीन ढंग से की जाती है.