Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesबिहारStrange love story: अजीबोगरीब लव स्टोरी...रॉन्ग नंबर से भिड़ा था 'टांका' और...

Strange love story: अजीबोगरीब लव स्टोरी…रॉन्ग नंबर से भिड़ा था ‘टांका’ और लड़का-लड़की में हो गई ‘गहरी’ दोस्ती, अब आधार कार्ड की कॉपी लेकर भटक रही दर बदर


Last Updated:

Love Affair News: गया पुलिस तब हैरान रह गई जब एक युवती अपने प्रेमी को ढूंढते हुए पहुंची और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा दिया. उसने लाखों रुपये ठगी होने की भी बात कही.पुलिस तब हैरत में पड़ गई जब युवती…और पढ़ें

रॉन्ग नंबर से भिड़ा था 'टांका' और लड़का-लड़की में हो गई 'गहरी' दोस्ती, अब...

प्रेमी की तलाश में फतेहपुर पहुंची युवती, ठगी और दुष्कर्म का आरोप

हाइलाइट्स

  • प्रेमी ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया.
  • युवती से चार लाख रुपये ठगकर प्रेमी फरार हो गया.
  • गया पुलिस अजीबोगरीब मामले की जांच कर रही है.

गया. बुधवार को अचानक एक युवती अपने प्रेमी का घर ढूंढते ढूंढते फतेहपुर पहुंच गई. जहां फतेहपुर से गोपीमोड पहुंचकर आम लोगों से अपने प्रेमी का पता पूछ रही थी. युवती अपने प्रेमी का आधार कार्ड भी रखी हुई थी. युवती का कहना है कि करीब 8 महीने पहले रॉन्ग नंबर फोन से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और इसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. उसके बाद युवक लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा, फिर अचानक लड़की को छोड़कर फरार हो गया. युवती का कहना है कि मेरे परिवार वालों ने कई जगह शादी भी तय करवाई थी, लेकिन मेरा प्रेमी बार-बार शादी तोड़वा देता था और उससे शादी करने की बात कहता था. इस दौरान उसने हमसे 4 लाख रुपये भी ठग लिये और मुझे छोड़कर फरार हो गया.

वहीं, युवती फतेहपुर थाने भी पहुंची जहां से उसे न्याय नहीं मिला. फिर थक हारकर लड़की गोपी मोड पहुंच गई और वहां सड़क किनारे अचानक बेहोश हो गई. इसके बाद वहां के ग्रामीणों ने डायल 112 को फोन किया. फिर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लड़की को इलाज के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया. पीड़ित ने बताया कि उसे चार दिन पहले ही उसके प्रेमी ने हजारीबाग में ले गया वहां भी शारीरिक संबंध बनाया इसके बाद मुझे वहां छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान जब मैं फोन पर कॉंटैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं पाया.

गया के फतेहपुर में प्रेमी द्वारा ठगी और दुष्कर्म की शिकार युवती बेहोश मिली.

युवती ने बताया कि उसके बाद वह उसके आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर उसे ढूंढने के लिए उसके गांव पहुंचे, लेकिन यहां भी उसके बारे में कोई नहीं बता रहा था. आधार कार्ड में उसका गांव फतेहपुर के रेवई गांव बताया प्यारेलाल कुमार बताया जाता है. वहीं फतेहपुर थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल युवती अभी कुछ भी नहीं बोल पा रही है युवती की इलाज करने के बाद बयान लिया जाएगा, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. युवती डोभी की रहने वाला बताई जाती है.

homebihar

रॉन्ग नंबर से भिड़ा था ‘टांका’ और लड़का-लड़की में हो गई ‘गहरी’ दोस्ती, अब…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments