Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटभारत कब करेगा बांग्लादेश का दौरा, बीसीसीआई ने शेड्यूल का किया ऐलान,...

भारत कब करेगा बांग्लादेश का दौरा, बीसीसीआई ने शेड्यूल का किया ऐलान, पहली बार बांग्लादेश में टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया


Last Updated:

भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त में लिमिटेड ओवर की बाइलेटरल सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर 3 वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जाएगी. भारतीय टीम पहली बार बांग्लादेश में टी20 सीरीज खेलने …और पढ़ें

भारत कब करेगा बांग्लादेश का दौरा, बीसीसीआई ने शेड्यूल का किया ऐलान

ind vs ban white ball series, ind vs ban odi schedule announced, ind vs ban t20 series announced, india vs bangland odi seris fixture announces, india tour of Bangladesh 2025, india vs Bangladesh t20 series, ind vs ban odi series schedule fixture announced, bcci announced ind vs ban t20 series, भारत बनाम बांग्लादेश, इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 सीरीज, इंडिया बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज

हाइलाइट्स

  • भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी
  • टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे और 2 टी20 मैच खेलेगी
  • वनडे में रोहित और टी20 में सूर्यकुमार कप्तान हैं

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कार्यक्रम की घोषणा की. टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज के मुकाबले मीरपुर और चटगांव में खेले जांएगे. भारतीय टीम पहली बार बांग्लादेश की धरती पर टी20 बाइलेटरल सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया इस समय आईपीएल में खेल रही है. इसके बाद भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड से लौटने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी.

बांग्लादेश के सीईओ निजाम उद्दीन चौधरी ने कहा, ‘यह सीरीज हमारे घरेलू कैलेंडर की सबसे रोमांचक और बहुप्रतीक्षित सीरीज में से एक होगी. भारत ने सभी फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मानक स्थापित किए हैं और दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का आनंद जरूर लेंगे.’ इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज सितंबर और अक्टूबर 2024 में भारत में हुई थी. उस सीरीज में भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 और टी20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.

VIDEO: दिग्गज क्रिकेटर भारत आकर उठा रहा कचरा, हो रही खूब तारीफ, लोग बोले- रब का बंदा है ये

युवा खिलाड़ियों के लिए मौका
2025 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज युवा प्रतिभाओं को परखने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी. जून में इंग्लैंड के व्यस्त दौरे के बाद थकान एक वजह हो सकती है, जहां भारत पांच मैच खेलेगा. इस सीरीज में उभरते खिलाड़ियों, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए मौका होगा जिन्होंने आईपीएल में चमक दिखाई है, उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलेगा.

वनडे सीरीज में रोहित शर्मा होंगे कप्तान
भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज से आगाज करेगी.भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं.सीरीज का पहला वनडे मैच 17 अगस्त (रविवार) को मीरपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने इस बांग्लादेश दौरे पर वनडे द्विपक्षीय सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त (बुधवार) को मीरपुर में खेलेगी. भारत बनाम बांग्लादेश की वनडे टीमों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला 23 अगस्त (शनिवार) को चटगांव में खेला जाएगा. टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. टीम इंडिया वनडे सीरीज के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

टी20 सीरीज का आगाज 26 अगस्त से होगा
टी20 सीरीज का पहला मैच 26 अगस्त (मंगलवार) को चटगांव में खेला जाएगा. वनडे के बाद भारत तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. टी20 सीरीज का पहला मैच 26 अगस्त (मंगलवार) को चटगांव में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच 29 अगस्त (शुक्रवार) को मीरपुर में आयोजित किया जाएगा. सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश की टी20 टीमों के बीच 31 अगस्त (रविवार) को मीरपुर में खेला जाएगा.

homecricket

भारत कब करेगा बांग्लादेश का दौरा, बीसीसीआई ने शेड्यूल का किया ऐलान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments