Last Updated:
लखनऊ सुपरजायंट्स को चेन्नई सुपरकिंग्स से हार मिली, जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत की रणनीति पर सवाल उठे. रवि बिश्नोई ने पंत का बचाव करते हुए कहा कि कप्तान के पास खास योजनाएं थीं.

ILP 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 5 विकेट से हराया.
नई दिल्ली. मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स को अपने घर में ही चेन्नई सुपरकिंग्स से करारी शिकस्त मिली. इस हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं. पंत ने खुद तो इस बारे में ज्यादा बात नहीं की लेकिन अब उनके साथी खिलाड़ी अपने कप्तान का बचाव करते नजर आ रहे हैं. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने ऋषभ पंत के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि एक कप्तान के रूप में उनके दिमाग में कुछ खास योजनाएं थीं.
चेन्नई सुपरकिंग्स को जब 30 गेंद पर 56 रन की जरूरत थी तथा महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे खेल रहे थे. ऐसे मौके पर ऋषभ पंत ने स्पिनर की बजाय तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी करवाने का विकल्प चुना लेकिन उनका यह दाव नहीं चल पाया और धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. रवि बिश्नोई ने मैच के बाद कहा, ‘मेरी वास्तव में इसको लेकर उनसे (ऋषभ पंत) कोई बात नहीं हुई. मैं दो बार पिच के पास आया लेकिन शायद उनके दिमाग में कुछ और योजनाएं थी. शायद उनका नजरिया कुछ और था.’
रवि बिश्नोई ने कहा, ‘विकेटकीपर कप्तान परिस्थितियों का बेहतर आकलन कर सकता है तथा विकेट के पीछे खड़े होने के कारण वह चीजों को अच्छी तरह से समझ सकता है. इसलिए मेरा मानना है कि उन्होंने वही फैसला किया जो उन्हें बेहतर लगा.’
बिश्नोई ने कहा, ‘मेरा चौथा ओवर करवाने को लेकर उनसे कोई बात नहीं हुई. उनका नजरिया स्पष्ट था कि वे क्या करना चाहते हैं. इस तरह की तनावपूर्ण स्थितियों में यही बेहतर होता है कि कप्तान अपनी सोच के साथ आगे बढ़े ताकि वह बेहतर फैसला कर सके.’