Last Updated:
UP-CNET 2025 के तहत बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए 170 अंक जरूरी हैं. लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में 100 सीटें हैं. 11वीं-12वीं के सिलेबस पर फोकस करें. फीस 41,000 रुपए है.

अध्ययन करते स्टूडेंट
हाइलाइट्स
- बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए 170 अंक जरूरी हैं.
- लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की 100 सीटें हैं.
- 11वीं-12वीं के सिलेबस पर फोकस करें.
मेरठ: अगर आप भी बीएससी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं, खास तौर पर आपकी पहली पसंद गवर्नमेंट कॉलेज है, और इसके लिए आपने उत्तर प्रदेश कॉमन नर्सिंग प्रवेश परीक्षा यानी UP-CNET 2025 का फॉर्म भी भर दिया है, तो अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर आपका गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन कैसे होगा. इन सवालों के जवाब जानने के लिए लोकल 18 की टीम ने लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में संचालित नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर एस. बालमणि बोस से खास बातचीत की, जिन्होंने बीएससी नर्सिंग से जुड़ी हर जानकारी दी. आइए जानते है वह सभी जरूरी बातें जिनसे आप एग्जाम क्रैक कर सकते है.
इतने नंबर्स लाना है जरूरी
प्रिंसिपल प्रोफेसर एस. बालमणि बोस ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के तहत अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी द्वारा कॉमन नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके जरिए बीएससी नर्सिंग में छात्र-छात्राओं को एडमिशन मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स को 170 अंक से अधिक लाना जरूरी है. वहीं, अन्य श्रेणियों के छात्रों के लिए 150 अंक लाना आवश्यक है. जिसके बाद मेरिट के आधार पर गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा, जिसमें मेरठ का प्रसिद्ध लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में संचालित बीएससी नर्सिंग कॉलेज भी शामिल है.
इन सीटों पर होता है प्रवेश
प्रोफेसर एस. बालमणि बोस ने बताया कि लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में संचालित नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के लिए कुल 100 सीटें हैं. वहीं, एमएससी नर्सिंग के लिए 25 सीटें शासन द्वारा निर्धारित की गई हैं. बीएससी नर्सिंग के लिए प्रति वर्ष 41,000 रुपए की फीस है, जबकि एमएससी नर्सिंग के लिए 55,000 रुपए फीस है, जो सरकारी मानकों के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि जो स्टूडेंट्स इन विषयों में अध्ययन कर लेते हैं, वे गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज दोनों में अच्छे पैकेज के साथ नौकरी पा सकते हैं, और विदेशों में भी नौकरी के अवसर मिलते हैं.
सिलेबस का रखें खास ख्याल
प्रोफेसर एस. बालमणि बोस ने सलाह दी कि जो स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपनी 11वीं और 12वीं के सिलेबस पर फोकस्ट करते हुए तैयारी करनी चाहिए. साथ ही करंट अफेयर से जुड़े सवालों की तैयारी भी करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि यह एक हेल्थ से जुड़ा विषय है, और आपकी सही तैयारी ही आपको एक बेहतर भविष्य की ओर मार्गदर्शन करेगी.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद से बीएससी नर्सिंग को लेकर छात्राओं में काफी रुचि देखने को मिली है. यही कारण है कि गवर्नमेंट कॉलेज के साथ-साथ प्राइवेट कॉलेजों में भी एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं में बड़ी संख्या में उत्साह देखने को मिल रहा है.