Bilaspur Chattisgarh Turri Dham Dongaam: कोरबा का तुर्री धाम डोंगाआमा की विशेषता यह है कि एक छोटी सी पहाड़ी के नीचे स्थित प्राकृतिक जल स्रोत है. यहां, पूरे वर्ष भर एक निरंतर जलधारा बहती रहती है, जो इस जगह को जीवंत और पवित्र बनाती है. इस जल स्रोत से एक कुंड बना हुआ है, जहां से यह जलधारा निकलती है. ग्रामवासी इसे तुर्री धाम के नाम से जानते हैं और इसे पवित्र मानते हैं.
Source link