Last Updated:
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दलित युवकों को मंदिर में कावड़ चढ़ाने से रोका गया और मारपीट हुई. पीड़ितों ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपों को झूठा बताया और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है.

Etah News: एटा में डालतिओं को मंदिर में कांवड़ चढाने से रोकने का आरोप
हाइलाइट्स
- एटा में दलित युवकों को कावड़ चढ़ाने से रोका गया.
- विरोध करने पर दबंगों ने दलितों की पिटाई की.
- पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है.
रिपोर्ट: रविकांत शर्मा/एटा. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दबंगों ने दलितों को मंदिर में कावड़ नहीं चढ़ाने दी. कावड़ चढ़ाने को लेकर दलित युवकों के साथ मारपीट हुई. दलित समाज के चार युवक मंदिर में पवित्र कावड़ चढ़ाना चाहते थे. दलित युवकों का आरोप है कि दबंगों ने उनसे कहा, “तुम जाटव जाति के हो, नहीं चढ़ा सकते कावड़.”
जातिगत टिप्पणी के बाद मौके पर विवाद हो गया. बाद में मामला बढ़ गया और दबंगों ने कावड़ियों के घर में घुसकर मारपीट की. पीड़ित परिवारों में दहशत का माहौल है और गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पीड़ित ने थाने में सुनवाई न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख किया. यह विवाद थाना सकीट क्षेत्र के कवार गांव में हुआ है.
थाना सकीट गांव के कवर गांव निवासी रविंद्र का आरोप है कि वह अपने चार साथियों के साथ 12 अप्रैल की शाम काली मंदिर में कांवड़ चढ़ाने पहुंचा था. जिस पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने उन्हें रोका दिया और कहा कि तुम जाटव हो मंदिर में नहीं जा सकते। इसके बाद 13 अप्रैल को आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की. जिसके बाद 112 पर पुलिस को सूचना दी गई. कार्रवाई न हो ने पर पीड़ितों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की. हालांकि मामले में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आरोप झूठे हैं. आरोप लगाने वालों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज है.