हमारा देश जुगाड़ु लोगों से भरा पड़ा है. सोशल मीडिया पर जब नजर जाती है, तो अक्सर ऐसे लोगों के जुगाड़ से जुड़े वीडियो देखने को मिल जाते हैं. ठंड के मौसम में कोई चूल्हे के अंदर से लोहे का पाइप डालकर पानी गर्म करता है, तो कोई गाड़ी में टायर की जगह कुछ और लगा लेता है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़के के घर में बाथरूम के अंदर शॉवर नहीं था. ऐसे में गर्मी में नहाने के लिए गजब का जुगाड़ किया. उसने पाइप से गैस के चूल्हे को कनेक्ट कर दिया और उसे बाथरूम के छत पर लगा दिया. फिर क्या था, लड़के का जुगाड़ काम कर गया और वो जमकर बाथरूम में नहाने लगा.