Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsअन्य देशPM Modi meets Bangladesh Muhammad Yunus in Bangkok: पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की...

PM Modi meets Bangladesh Muhammad Yunus in Bangkok: पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की मुलाकात, भारत-बांग्लादेश रिश्तों में नई पहल


Last Updated:

PM Modi Meets Muhammad Yunus: पीएम मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस की बैंकॉक में मुलाकात हुई है. दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी के बीच यह बैठक हुई है. बांग्लादेश ने इस बैठक की गुहार लग…और पढ़ें

मोहम्मद यूनुस ने जो 'खलिश' पैदा की, उसकी तपिश PM मोदी से मुलाकात में भी दिखी

पीएम नरेंद्र मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच बैंकॉक में मुलाकात हुई है.

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की बैंकॉक में मुलाकात हुई.
  • भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में तल्खी के बीच बैठक हुई.
  • बैठक में एस जयशंकर और अजित डोभाल भी मौजूद थे.

नई दिल्ली: शेख हसीना, चिकन नेक और चीन संग यारी… भारत-बांग्लादेश के रिश्तों पर बर्फ जमी है. दोनों के रिश्ते तल्ख हैं. ऐसे वक्त में पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात से हलचल बढ़ गई है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में पीएम नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस के बीच मुलाकात हुई है. पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच मुलाकात को लेकर बांग्लादेश काफी उत्सुक था. उसने भारत से द्विपक्षीय बैठक की गुहार लगाई थी.

पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात पर सस्पेंस ही था. भारत ने अपनी ओर से बांग्लादेश की गुहार का कोई जवाब नहीं दिया था. हालांकि, बिम्स्टेक सम्मेलन से इतर आज यानी 4 अप्रैल को पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात हो गई. बैंकॉक में पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस संग द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक में भारत की ओर से एस जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल और अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद थे.

Image

मुलाकात की जो तस्वीरें आई हैं, उनसे साफ झलक रहा है कि दूरी मिटाने की कोशिश तो हो रही है, मगर मन की दूरियां अभी पूरी तरह मिटी नहीं हैं. तस्वीरों में मोहम्मद यूनुस ने जो खलिश पैदा की है, उसकी तपिश आज मोदी से मुलाकात में भी दिखी.

Image

पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात वाली इन तस्वीरों पर हैरानी इसलिए है, क्योंकि पीएम मोदी जब भी किसी राष्ट्राध्यक्ष से मिलते हैं तो उमसें गर्मजोशी दिखती है. वह खुले दिन से गले मिलते हैं. मगर आज की तस्वीर में ऐसा नहीं दिखा. इसकी वजह भारत और बांग्लादेश की बीच तल्खी ही हो सकती है.

Image

मोहम्मद यूनुस ने भारत संग दुश्मनी निभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा है. जब से शेख हसीना की सरकार गई है, तब से ही बांग्लादेश चीन का चेला बनता दिख रहा है. हाल ही में मोहम्मद यूनुस ने चीन का दौरा किया था. बीजिंग में यूनुस ने बांग्लादेश को ‘समंदर का गार्जियन’ बताया था और पूर्वोत्तर पर बयान देकर भारत को नाराज किया था. हालांकि, जयशंकर ने बिम्सटेक के मंच से ही बांग्लादेश को अच्छे से सुनाया था.

Image

सूत्रों का कहना है कि भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव कम करने को लेकर बातचीत हुई है. पीएम मोदी और यूनुस के बीच यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली है. ढाका ने ही बिम्सटेक बैठक से इतर नई दिल्ली के साथ द्विपक्षीय वार्ता का आग्रह किया था. इससे पहले पीएम मोदी और यूनुस बैंकॉक में बिम्सटेक रात्रिभोज में एक साथ बैठे नजर आए थे.

homenation

मोहम्मद यूनुस ने जो ‘खलिश’ पैदा की, उसकी तपिश PM मोदी से मुलाकात में भी दिखी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments