Last Updated:
Job Vacancy: अगर आप रोजगार की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. दरअसल 16 अप्रैल को जांजगीर में जांजगीर-चांपा लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 450 से अधिक पदों …और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- जांजगीर-चांपा में 16 अप्रैल को रोजगार कैंप लगेगा
- 450 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी
- शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं पास मांगी गई है
जांजगीर-चांपा :- बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से जांजगीर-चांपा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा युवाओं के लिए 16 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को सुबह 11 बजे 3 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा, जांजगीर-चांपा लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 450 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. ऐसे में आप इस कैंप में भाग लेना चाहते हैं, तो किन पदों पर भर्ती की जाएगी, क्या योग्यता मांगी गई है और उम्मीदवारों को अपने साथ क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लाने हैं, वह जान लीजिए
जिला रोजगार अधिकारी ने दी जानकारी
जिला रोजगार अधिकारी एम. आर. जायसवाल ने बताया, कि आगामी प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी वेदांता, बालको कोरबा द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें सिलाई मशीन ऑपरेटर के 60 पद, इलेक्ट्रीशियन के 60 पद, फिटर के 60 पद, वेल्डर के 30 पद, होटल मैनेजमेंट के 60 पद, सोलर टेक्नीशियन के 60 पद और मोबाइल रिपेयरिंग और हार्डवेयर टेक्नीशियन के 60 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार न्यूनतम 8वीं, 10वीं और 12वीं पास रखी गई है. वहीं, सोलर टेक्नीशियन और मोबाइल रिपेयरिंग के लिए 12वीं और आईटीआई अनिवार्य है. वहीं, सैलरी की बात करें, तो कंपनी द्वारा ₹13,000 से ₹15,000 प्रतिमाह सैलरी निर्धारित की गई है और चयनित उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में नियुक्ति दी जाएगी.
आगे जिला रोजगार अधिकारी एम आर जयसवाल ने बताया, कि इस प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ 16 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक कैंप में शामिल हो सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से संपर्क कर सकते हैं.
ये डॉक्यूमेंट्स लाएं साथ
• 10 वी एवं 12 वीं की मार्कशीट • आईटीआई मार्कशीट • जाति प्रमाण पत्र• निवास प्रमाण पत्र• रोजगार कार्यालय में पंजीयन प्रमाण पत्र• पासपोर्ट साइज के फोटो