Last Updated:
Bahraich: जंगल में पाए जाने वाले बहुत से पत्ते और बीज कई बार सेहत के लिए बड़े काम के होते हैं. इसी क्रम में आता है जंगली इमली का बीज. इसके प्रयोग से कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाया जा सकता है.

जंगली ईमली बीज!
हाइलाइट्स
- जंगली इमली का बीज कई मर्ज में फायदेमंद है.
- यह बीज सफेद दाग और कमजोरी में कारगर है.
- इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
बहराइच: जंगल और पहाड़ पर उगने वाली जंगली इमली, के बीज बहुत काम के होते हैं दो बिलकुल पत्थर जैसे दिखते हैं. वहीं अगर फायदे की बात करें तो ये कई मर्ज में काम आते हैं, जिसको बहराइच शहर में रहने वाले सलीम नाम के शख्स चूर्ण बनाकर बेचने का काम करते हैं और कई मर्जों को ठीक करने का दावा भी करते हैं. यह बीज सफेद दाग, धात की समस्या समेत अनेकों काम के लिए बेहद कारगर है.
पहाड़ी इमली का बीज एक चमत्कार!
पहाड़ी इमली का बीज एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि मानी जाती है, जिसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-अर्थराइटिस गुण प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. यह औषधि न केवल शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार है, बल्कि पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाती है. बहराइच जिले के मोहल्ला दरगाह शरीफ अनारकली रोड में रहने वाले सलीम चूरन वाले इस पहाड़ी इमली के बीज के बारे में बताते हैं कि इसके अनेक फायदे होते हैंय यह जंगलों में पाई जाती है, इसका हलवा भी बनता है और यह सफेद दाग, धात में भी काम आती है.
पुरुषों के लिए बेहद लाभकारी!
सलीम चूरन वाले के अनुसार, पहाड़ी इमली का बीज महिला और पुरुष दोनों की यौन शक्ति को बढ़ाने में सहायक है. यह शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन को कम करने और दर्द में राहत लाने का काम करता है. इसके इस्तेमाल का तरीका भी सरल है, जिससे इसे आसानी से रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल किया जा सकता है.
ले लें एक्सपर्ट की सलाह
इसे चूर्ण के रूप में या फिर सीधे घिसकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. पहाड़ी इमली के बीज की कीमत की बात करें तो ये आपको बहराइच में सलीम के पास मात्र 20 रुपये प्रति पीस बड़े आराम से मिल जाएगी. हालांकि यहां कही गई सभी बातें बहराइच जिले में जड़ी-बूटी बेचने वाले सलीम के दावों पर आधारित हैं. इस्तेमाल से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें. कोई गंभीर समस्या हो तो पहले डॉक्टर से बात कर लें. इसका सेवन आयुर्वेदिक डॉक्टर से मशवरा करने के बाद ही करें.