Last Updated:
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के चलते फैंस रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग हो रही है. नीता अंबानी से एक फैन ने हाथ जोड़कर यह आग्रह किया.

IPL 2025: क्रिकेटफैन ने नीता अंबानी से रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग की.
हाइलाइट्स
- आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा है.
- हार्दिक पंड्या की कप्तानी में अपने 6 में से 4 मैच हार चुकी है मुंबई.
- क्रिकेटफैन ने नीता अंबानी से रोहित को कप्तान बनाने की मांग की.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा है. इससे टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को फिर से कमान सौंपने की मांग होने लगी है. सोशल मीडिया पर तो रोहित के फैंस लगातार एक्टिव रहते हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ी के प्रति प्यार जताते रहते हैं. लेकिन अब रोहित के फैन ने अपनी मांग मुंबई इंडियंस की ऑनर नीता अंबानी तक पहुंचा दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक फैन नीता अंबानी से रोहित को कप्तान बनाने का आग्रह कर रहा है.
मुंबई इंडियंस की ऑनर नीता अंबानी हाल ही में शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन के लिए पहुंची थीं. इस मौके पर एक फैन उनसे हाथ जोड़कर रोहित शर्मा को कप्तान बनाने का आग्रह करता है. वह कहता है, ‘मैडम-मैडम! रोहित को कैप्टन करो…’ आमतौर पर सेलिब्रिटी राह चलते ऐसी रिएक्शन को इग्नोर करते हैं, लेकिन नीता अंबानी ऐसा नहीं करतीं. वे हाथ जोड़कर रोहित के फैन को जवाब देती हैं, ‘जैसी बाबा की मर्जी.’
Man was demanding captaincy for Rohit Sharma in front of Nita Ambani. This is madness.💀 pic.twitter.com/dCbdVuQZJu
— Gems of Cricket (@GemsOfCrickets) April 13, 2025