Last Updated:
कई बार हम सोचते हैं कि सिर्फ घर में रहने के लिए इतना खर्च है कि अगर ये कम हो जाए, तो कितनी बचत हो जाए. एक शख्स ने ऐसा ही सोचा और उसने जो फैसला लिया, वो गजब का था.

बढ़ते किराये की वजह से वैन में शिफ्ट हुआ शख्स.
इंसान अपनी कमाई का एक अच्छा-खासा हिस्सा सिर्फ रहने और रहने लायक सुख-सुविधाओं में खर्च कर देता है. ये चीज़ ज़रूरी भी है लेकिन इसे कम से कम करने की कोशिश हर कोई करता है. कोई सस्ता घर और बजट में आने वाली सोसायटीज़ की ओर रुख करता है तो कोई ऐसा जुगाड़ ढूंढ लेता है, जहां कम खर्च में ज़िंदगी जी जा सके. एक ऐसे ही शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी लाइफस्टाइल में बताया तो लोग दंग रह गए.
कई बार हम सोचते हैं कि सिर्फ घर में रहने के लिए इतना खर्च है कि अगर ये कम हो जाए, तो कितनी बचत हो जाए. एक शख्स ने ऐसा ही सोचा और उसने जो फैसला लिया, वो गजब का था. उसने ज़िंदगी को अपार्टमेंट से निकलकर एक वैन में शिफ्ट कर लिया है और अब उसे रेंट की परवाह नहीं है.
गाड़ी में लेकर घूमता है ‘घर’
जैक नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी अनोखी लाइफस्टाइल के बारे में बताते हुए कहा है कि वो पहले किराये के घर में रहता था. यहां किराये के अलावा इतनी सारी चीज़ों के बिल का खर्चा था कि उसे पैसों की बर्बादी लगती थी. ऐसे में उसने अपने लिए एक गाड़ी के अंदर ही पूरी दुनिया बसा ली है. उसके कारवां के अंदर अच्छा-खासा किचन, बेडरूम और आरामदेह बिस्तर भी है. उसने इसमें ही शावर के साथ अपना बाथरूम बना रखा है, जिसमें सिंक और टॉयलेट भी है. वो 17 महीने से इसी कारवां में रह रहा है और उसका कहन है कि इसकी वजह से न सिर्फ उसके पैसे बचते हैं, बल्कि वो मानसिक तौर पर भी काफी अच्छा और स्वस्थ महसूस करता है.
सस्ते में कट रही है ज़िंदगी
अब खर्चे कम होने की वजह से वो अपने परिवार और दोस्तों के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिलता है. साधारण ज़िंदगी की वजह से उसे लिविंग स्टैंडर्ड्स मेनटेन नहीं करने होते हैं. उसकी इस लाइफस्टाइल को देखने के बाद बहुत से लोगों ने इसे पसंद किया और इस पर अपनी राय दी. कई यूज़र्स का कहना था कि वो भी इसी तरह अपनी ज़िंदगी जीना चाहते हैं. जैक से जब पूछा गया कि वो इसी तरह रहेंगे? इस पर उसने कहा कि कुछ कह नहीं सकते हैं लेकिन इस वक्त ये लाइफ उन्हें बहुत अच्छी लग रही है.