Last Updated:
Sakti News: छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक की लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक पानी मांगता रहा. बदले में लोग उसे मारते रहे. अब इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ह…और पढ़ें

CG News: सक्ती पुलिस ने मारपीट के आरोपियों को किया गिरफ्तार.
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ के सक्ती में बड़ी वारदता
- युवक के साथ जमकर मारपीट
- मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
प्रवीण कुमार चंद्रा
सक्ती. छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक के साथ इंसानियत को झकझोर कर रख देने वाली वारदात हुई है. दरअसल युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था. इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे बेरहमी से पीटा. उसके कपड़े तक निकाल दिए गए. मारपीट के दौरान युवक तड़पता रहा, पानी मांगता रहा, फिर भी लोगों ने उसे पानी नहीं दिया. पानी के बदले उसे बस मारते गए. बताया जा रहा है कि घटना 9 अप्रैल की है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के बड़े रबेली गांव की है. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़े रबेली में एक युवक की बर्बरता और बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल युवक से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल हुए वीडियो में युवक को आरोपियों ने गांव के बीच चौराहे में नग्न कर बड़ी ही बर्बरता से मारा.
मारपीट के वायरल वीडियो में युवक पानी की गुहार लगाते रहा, पर किसी ने उसे पानी तक नहीं दिया. फिर मानवता को तार तार करते हुए उसके साथ मारपीट किए थे. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने अलग- अलग टीमें गठित कर आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी. अब इस घटना में शामिल 6 आरोपी सूर्या चंद्रा, बलवंत चंद्रा, गोविंद चंद्रा, चक्रधर चंद्रा, मणी चंद्रा और हेमप्रकाश चौहान के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.