Last Updated:
भारत में इस समय अलीगढ़ के सास-दामाद के अफेयर की खूब चर्चा हो रही है. जहां इस मामले में बेटी ने अपनी मां से हर रिश्ता तोड़ने की बात कही है, वहीं एक ऐसा मामला भी है जहां सास ने अपनी कोख से दामाद के बच्चे को जन्म दि…और पढ़ें

अपनी मां की नौ महीने तक बेटी ने की खूब सेवा (इमेज- फाइल फोटो)
अलीगढ़ में जैसे ही एक सास और दामाद की प्रेम कहानी सामने आई, लोगों को गॉसिप करने का एक टॉपिक मिल गया. हर कोई बस इसी प्रेम कहानी की चर्चा कर रहा है. आए दिन इस अफेयर में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. बेटी की शादी से कुछ ही दिन पहले मां अपने जमाई के साथ भाग गई. इसके बाद उसके पति, बेटी ने अपनी मां से सारे रिश्ते तोड़ दिए. अब इस कपल ने भी सामने आकर अपने रिश्ते का सच कबूल कर लिया है. जहां इस मामले में बेटी का दिल टूट गया, वहीं अमेरिका से एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां सास ने अपनी कोख से दामाद के बच्चे को जन्म दिया था.
बीते महीने ही अमेरिका की रहने वाली क्रिस्टी श्मिट (Kristi Schmidt) ने लोगों के साथ 52 साल की उम्र में अपनी प्रेग्नेंसी शेयर की. एक तो उम्र के इस पड़ाव पर क्रिस्टी प्रेग्ननेंट थी, ऊपर से ये बच्चा उसके पति का नहीं, बल्कि उसके दामाद का था. जी हां, क्रिस्टी अपनी हो बेटी के पति का बच्चा अपने गर्भ में पाल रही थी. सबसे ख़ास बात ये थी कि क्रिस्टी की बेटी अपनी मां की प्रेग्नेंसी से काफी खुश है और उसका काफी ख्याल रख रही है. दरअसल, क्रिस्टी ने अपनी बेटी के लिए सरोगेट मदर बनने का फैसला किया था, जिसके बाद वो अपनी कोख में दोनों का बच्चा पाल रही है.
बेटी की ख़ुशी के लिए कुछ भी
जहां अलीगढ़ वाले मामले में मां ने अपनी बेटी की खुशियां छीन ली, वहीं अमेरिका के इस मामले में मां ने अपनी बेटी की ख़ुशी के लिए 52 साल की उम्र में मां बनने का जोखिम उठाया. दरअसल, क्रिस्टी और उसकी बेटी हेईडी काफी क्लोज हैं. 2015 में हेईडी की शादी हुई थी लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी वो प्रेग्नेंट नहीं हो पाई. 2020 में उसने आईवीएफ के जरिए गर्भधारण किया लेकिन दस हफ्ते में उसका मिसकैरेज हो गया. डॉक्टर्स ने बताया कि हेईडी की बॉडी बच्चे को संभाल नहीं पाएगी. अपनी बेटी को बच्चे का सुख देने के लिए क्रिस्टी ने उसकी सरोगेट मदर बनने का फैसला किया.
बेटी ने रखा खूब ख्याल
अपनी मां की कोख में पल रहे अपने पति और खुद के बच्चे का हेईडी ने काफी ख्याल रखा. पूरे प्रेग्नेंसी उसने अपनी मां की सारी जरूरतों का ध्यान रखा. डॉक्टर्स ने भी इस प्रेग्नेंसी पर काफी ध्यान दिया क्यूंकि क्रिस्टी की उम्र 52 साल थी. इसमें जोखिम तो था लेकिन बेटी की ख़ुशी के लिए क्रिस्टी ने इसे उठाना जरुरी समझा. जब क्रिस्टी ने अपनी कोख से बच्चा हेईडी के हाथों में सौंपा तो वो पल काफी भावुक था. बेटी और दामाद को सास की तरफ से इससे अच्छा गिफ्ट नहीं मिल सकता था.