Last Updated:
Google CEO, Sundar Pichai Wife:अक्सर कहा जाता है कि हर कामयाब इंसान के पीछे महिला का हाथ होता है. यह एक ऐसी महिला की कहानी है, जिसकी एक सलाह ने पति की जिंदगी बदल दी और वह अमेरिका में सबसे अधिक कमाने वाले भारती…और पढ़ें

Anjali Pichai, Google CEO Sundar Pichai Wife: सुंदर पिचाई के पत्नी की कहानी.
हाइलाइट्स
- सुंदर पिचाई की पत्नी अंजलि की सलाह ने बदली जिंदगी.
- अंजलि ने सुंदर को गूगल में बने रहने की सलाह दी.
- सुंदर अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाने वाले भारतीय CEO बने.
Google CEO Sundar Pichai Wife: गूगल के CEO सुंदर पिचाई को तो सब जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि उनके यहां तक पहुंचने के सफर में उनकी पत्नी का भी हाथ रहा है. उनकी पत्नी की एक सलाह ने सुंदर का करियर बदल दिया. खास बात यह है कि यह महिला भारत में जन्मीं और यहीं के आईआईटी से पढ़ी लिखी हैं. आइए आपको बताते हैं कि वह महिला आखिर है कौन?
Anjali Pichai Story: तो आपको बता दें कि यह कहानी है अंजलि पिचाई की. अंजलि पिचाई ही गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई की पत्नी हैं. अंजलि पिचाई का जन्म राजस्थान में हुआ. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से 1993 में केमिकल इंजीनियरिंग की. इसी दौरान उनकी मुलाकात सुंदर पिचाई से हुई और उनकी दोस्ती धीरे-धीरे जीवनभर के साथ में बदल गई. अंजलि ने सुंदर पिचाई के करियर में हमेशा उनका साथ दिया. शुरू में उनकी जिंदगी बिल्कुल सिंपल थी और कई चैलेंजेज भी आए. जब सुंदर अमेरिका में पढ़ाई के लिए गए तो लंबे समय तक दोनों अलग रहे, लेकिन अंजली का सुंदर पर भरोसा कभी नहीं डिगा. अंजलि ने अपने करियर की शुरुआत एक्सेंचर में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में की, जहां उन्होंने तीन साल तक काम किया. इसके बाद वह अमेरिका चली गईं और बाद में अंजलि ने फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर कंपनी इंटूट (Intuit) ज्वाइन किया. वर्तमान में अंजलि इंटूट में कार्यरत हैं.
अंजलि की सलाह ने बदल दी जिंदगी
अंजलि पिचाई की सलाह ने सुंदर पिचाई की जिंदगी बदल दी. जब सुंदर पिचाई गूगल में काम कर रहे थे,तो उन्हें कई बार बड़ी कंपनियों से ऑफर मिले, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां भी शामिल थीं. ऐसे समय में अंजलि ने उन्हें गूगल में ही बने रहने की सलाह दी. यही एक सलाह उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और आज सुंदर पिचाई अमेरिका में भारतीयों में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले CEO हैं. आज सुंदर पिचाई का नेटवर्थ लगभग $1.3 बिलियन (लगभग ₹10,800 करोड़) है.अंजलि और सुंदर कैलिफोर्निया के लॉस अल्टोस हिल्स में अपने दो बच्चों काव्या और किरण के साथ रहते हैं. 2023 में अंजलि को उनके योगदान और सफलता के लिए IIT खड़गपुर ने Distinguished Alumnus Award से सम्मानित किया गया.