रुद्रप्रयाग में बैशाखी के पावन पर्व पर सोमवार को केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड स्थित गौरीमाई मंदिर के कपाट खुल गए हैं. ग्रीष्मकाल के छह माह गौरीकुंड स्थित गौरीमाई मंदिर में ही अपने भक्तों को दर्शन देंगी. मंदिर के पुजारी ने पौराणिक परंपरानुसार मां गौरी की मूर्ति मंदिर लाए. विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में मूर्ति को विराजमान किया. इसी के साथ मंदिर के कपाट खुल गए. कपाट खुलने के साथ दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है.