Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटएमएस धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत से आलोचकों को दिया जवाब

एमएस धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत से आलोचकों को दिया जवाब


Last Updated:

IPL 2025: एमएस धोनी को 2019 के बाद पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. धोनी अवॉर्ड मिलने से खुश तो नजर आए लेकिन साथ ही यह कह गए कि इसका हकदार कोई और था.

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला तो धोनी बोले मुझे क्यों दे रहे हो? असली हकदार कौन

IPL 2025: एमएस धोनी को 2019 के बाद पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

हाइलाइट्स

  • चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 5 विकेट से हराया.
  • सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड.
  • महेंद्र सिंह धोनी ने यह अवॉर्ड छह साल बाद अपने नाम किया है.

नई दिल्ली. एमएस धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को जीत की पटरी पर लाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. एक दिन पहले तक जिस सीएसके में लोगों को कमियां ही कमियां दिखाई दे रही थीं, उसी ने लखनऊ सुपरजायंट्स को घर में घुसकर रौंद दिया. कप्तान एमएस धोनी ने टीम की कमान सेनापति की तरह आगे रहकर संभाली. उन्होंने प्लेइंग इलेवन से लेकर बॉलिंग तक में बेहतरीन चेंज किए. निर्णायक डीआरएस लिया और कैच-स्टंपिंग के साथ-साथ रन आउट किया. फिर जब हाथ में बल्ला आया तो 11 गेंद में 26 रन नाबाद ठोक दिए. माही के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अवॉर्ड खुशी-खुशी लेकर धोनी ने यह भी बता दिया कि इसका हकदार शायद कोई और था.

5 विकेट से जीती चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोमवार रात लखनऊ सुपरजायंट्स को 5 विकेट से हराया. सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. उसके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को 7 विकेट पर 166 के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद बैटर्स ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन बना लिए. इस तरह चेन्नई सुपरकिंग्स ने ना सिर्फ लगातार 5 हार का सिलसिला तोड़ा, बल्कि टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत भी दर्ज कर ली.

बैटिंग यूनिट के तौर पर फेल हो रहे थे…
जीत के बाद एमएस धोनी ने कहा,‘जीतकर अच्छा लग रहा है. बदकिस्मती से हम पिछले कुछ मैच नहीं जीत सके. अब इस जीत से आत्मविश्वास बढ़ा. उम्मीद है कि इससे टीम की लय बनेगी.’ आखिर पिछले मैचों में कहां गलती हो रही थी. इस सवाल पर धोनी ने कहा,‘पिछले मैचों में हम गेंदबाजी करते समय पहले छह ओवर में जूझ रहे थे लेकिन बीच के ओवरों में वापसी कर रहे थे. हमें बैटिंग यूनिट के तौर पर भी मनचाही शुरुआत नहीं मिल पा रही थी. शायद चेन्नई की विकेट के कारण. उम्मीद है कि बेहतर विकेटों पर हम आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

मुझे क्यों दे रहे हो यह अवॉर्ड
जब कॉमेंटेटर मुरली कार्तिक ने यह पूछा कि क्या आपको याद है कि पिछल बार कब प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे तो धोनी को जवाब सोचने के लिए दिमाग पर जोर लगाना पड़ा. इस पर कार्तिक ने खुद ही बता दिया कि ऐसा 2019 में हुआ था. धोनी ने इस पर तपाक से बोल उठे, ‘मुझे दे ही क्यों रहे हो. मुझे यह बात समझ नहीं आ रही है. यह किसी और को दिया जा सकता था. नूर अहमद ने 4 ओवर में 13 रन दिए. नूर और जडेजा (रवींद्र) ने बीच में 4-5 ओवर बेहद कसी गेंदबाजी की…’

स्पष्ट है कि अगर धोनी की चलती तो शायद नूर अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाता. लेकिन यह धोनी का बड़प्पन था क्योंकि उनका खुद का प्रदर्शन भी इस मैच में बेहतरीन था. बॉलिंग चेंज, फील्डिंग चेंज जैसी बातों को भले ही आंकड़ों में नहीं मापा जा सकता लेकिन ये चीजें मैच में फर्क डालती हैं. निकलस पूरन के खिलाफ डीआरएस लेकर जब धोनी ने टीम को विकेट दिलाया तो हर कोई समझ गया था कि अब लखनऊ की टीम बैकफुट पर चली गई है. कोई शक नहीं कि इस मैच के सबसे बेहतरी खिलाड़ी का इनाम धोनी को देना एकदम सही फैसला था

homecricket

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला तो धोनी बोले मुझे क्यों दे रहे हो? असली हकदार कौन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments