Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर आकांक्षा रावत ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक लड़की नजर आ रही है. उस लड़की ने अपने ऐसे शौक के बारे में बताया, जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए. लड़की को मच्छर मारकर उसका रिकॉर्ड तैयार…और पढ़ें

लड़की मच्छरों को मारकर उनका रिकॉर्ड तैयार करती है. (फोटो: Instagram/akansha_rawat)
जब बच्चे बड़े होने लगते हैं तो उन्हें अलग-अलग तरह के सामान जुटाने का शौक चढ़ जाता है. कोई सिक्के जुटाता है, कोई माचिस के डिब्बों का ऊपरी हिस्सा रखने लगता है, बहुत से बच्चों को कंचे इक्ट्ठा करने का भी शौक होता है. आजकल तो बच्चे पोकेमॉन या बेन 10 के कार्ड्स और टैज़ो जुटाते हैं. पर एक लड़की को बड़ा अजीबोगरीब शौक है. लड़की मच्छरों को मारती है, फिर उनकी लाश को रख लेती है. उसके बाद वो उनका नामकरण कर बहीखाते जैसा लेखा-जोखा तैयार करती है, जिसमें वो मच्छरों से जुड़ी तमाम डीटेल को लिखती है.
इंस्टाग्राम यूजर आकांक्षा रावत ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक लड़की नजर आ रही है. उस लड़की ने अपने ऐसे शौक के बारे में बताया, जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए. वो लड़की आकांक्षा की कौन है ये तो नहीं पता, पर आकांक्षा को भी लड़की का शौक हैरान करने वाले लगा. लड़की ने बताया कि उसे मच्छरों को मारकर उनका रिकॉर्ड तैयार करना अच्छा लगता है.