Friday, April 25, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeNewsअन्य देशSunita Williams News: सुनीता विलियम्स ने बताया अंतरिक्ष से भारत कितना सुंदर...

Sunita Williams News: सुनीता विलियम्स ने बताया अंतरिक्ष से भारत कितना सुंदर दिखता है.


Last Updated:

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से भारत को अद्भुत बताया. उन्होंने अंतरिक्ष से हिमालय के नजारे का वर्णन किया और भारत की प्रगति की सराहना की. उन्होंने भारत आने की इच्छा जताई और गगनयान कार्यक्रम की ता…और पढ़ें

अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत? सुनीता विलियम्स ने दिया राकेश शर्मा वाला जवाब

अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत? सुनीता विलियम्स ने कहा- अमेजिंग

हाइलाइट्स

  • सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से भारत को अद्भुत बताया.
  • हिमालय के नजारे को अविश्वसनीय बताया.
  • गगनयान कार्यक्रम की तारीफ की और भारत आने की इच्छा जताई.

अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? यह सवाल आपके मन में भी होगा. जब टी-सोयुज 11 मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे, तभी इसका जवाब मिल गया था. जी हां, उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने फोन पर राकेश शर्मा से बात की थी. और पूछा था- अंतरिक्ष से हमारा हिंदुस्तान कैसा दिखता है? इस पर राकेश शर्मा ने कहा था – ‘सारे जहां से अच्छा.’ ठीक उसी तरह का जवाब अब भारत की बेटी सुनीता विलियम्स ने दिया है.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 9 माह तक फंसे रहने के बाद सुनीता विलियम्स धरती पर लौट आई हैं. धरती पर वापस लौटीं नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने बता दिया कि अंतरिक्ष से हमारा भारत कैसा दिखता है. उन्होंने भारत का बहुत ही शानदार वर्णन किया है. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने मंगलवार को पहली बार मीडिया से बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए. सुनीता विलियम्स ने बताया कि अंतरिक्ष से भारत कितना सुंदर दिखता है. उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत जरूर आएंगी.

सुनीता का राकेश शर्मा वाला जवाब
नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से दिखने वाले हिमालय के अद्भुत नजारे का वर्णन किया. उन्होंने कहा, ‘भारत बहुत अमेजिंग यानी अद्भुत है.’ जब भी हम हिमालय के ऊपर से गुजरते थे, हमें बहुत शानदार और अविश्वसनीय तस्वीरें मिलती थीं. ऐसा लगता था जैसे कोई लहर उठी हो और भारत में आकर बह रही हो.’

गुजरात-मुंबई का जिक्र
अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘गुजरात और मुंबई में तो धरती के रंग और भी निखर कर दिखाई दे रहे थे. ऐसा लग रहा था मानो कोई कह रहा हो- ‘लो, आ गया.’ बड़े शहरों से छोटे शहरों तक रोशनी के जाल बिछे हुए थे.’ इसी तरह का जवाब राकेश शर्मा ने भी दिया था. कहा था कि आसमान से भारत दुनिया में सबसे अच्छा दिखता है- सारे जहां से अच्छा.’

सुनीता ने पिता का किया जिक्र
सुनीता विलियम्स ने भारत में अपनी जड़ों, अपने पिता की मातृभूमि से फिर से जुड़ने को लेकर उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की बढ़ती भूमिका को लेकर भी खुशी जताई. एक्सिओम मिशन के साथ भारत के सहयोग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं अपने पिता के देश वापस आने की उम्मीद करती हूं और एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को एक्सिओम मिशन के साथ अंतरिक्ष में जाते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं.’

‘भारत एक महान देश’
सुनीता विलियम्स ने भारत को एक महान देश और एक शानदार लोकतंत्र बताया. अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की प्रगति की सराहना की और इसके प्रयासों का समर्थन करने की इच्छा व्यक्त की. बता दें कि भारत अपने महत्वाकांक्षी गगनयान कार्यक्रम के साथ मानव अंतरिक्ष उड़ान में प्रगति कर रहा है, जो 2026 तक अंतरिक्ष यात्रियों को कक्षा में भेजने के लिए तैयार है.

homenation

अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत? सुनीता विलियम्स ने दिया राकेश शर्मा वाला जवाब



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments