Last Updated:
घर पर बोर हो रहे लड़के को एक छोटी सी शरारत सूझी और उसने डेटिंग ऐप पर फर्ज़ी प्रोफाइल बना दी. इसके लिए उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लड़की की फोटो बनवाई. फिर जो हुआ, उसे देखकर वो खुद भी दंग रह गया.

डेटिंग ऐप पर आशिकों ने लगा दी लाइन. (Credit- X/@infinozz)
एक ज़माना था, जब लोग सिर्फ और सिर्फ किसी से मिलने के बाद ही तय करते थे कि उस इंसान से आगे रिश्ता रखना है या नहीं. हालांकि अब ज़माना बदल गया है और आपके लिए पार्टनर ढूंढने के काम डेटिंग ऐप ही कर देते हैं. ऐसे ऐप्लिकेशन इसलिए भी लोकप्रिय होते हैं क्योंकि लोग अपना अकेलापन दूर करना चाहते हैं. ये स्थिति इतनी गंभीर है कि लोग बिना ज्यादा सोचे-समझे ही किसी के पीछे चल पड़ रहे हैं.
घर पर बोर हो रहे लड़के को एक छोटी सी शरारत सूझी और उसने डेटिंग ऐप पर फर्ज़ी प्रोफाइल बना दी. इसके लिए उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लड़की की फोटो बनवाई. फिर जो हुआ, उसे देखकर वो खुद भी दंग रह गया. उसने ये पूरा मामला खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसके प्रभाव को लेकर चिंता ज़ाहिर की. उसकी ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
AI से बनी लड़की पर फिदा हुए आशिक
एक्स पर @infinozz नाम के यूजर ने बताया कि वो बैठे-बैठे बोर हो रहा था. ऐसे में उसने ChatGPT के नए 4O इमेज जनरेशन टूल से एक लड़की की कुछ सुपर रियल AI-जनरेटेड पिक्चर्स बनाईं. उसने दिमाग में एक शरारती आइडिया आया और उसने बैंगलोर में एक Bumble प्रोफाइल इसी तस्वीर के इस्तेमाल से बना ली. इसके 2 घंटे के अंदर ही उसे 2750+ लाइक्स, सैकड़ों सुपरस्वाइप, तारीफें और बड़े-बड़े मैसेज आने लगे. इतने नोटिफिकेशन आए कि फोन हैंग होने लगा. यहां तक कि बिना जाने ही लड़के आइसक्रीम, कॉन्सर्ट टिकट और बहुत सी चीज़ें ऑफर करने लगे.
I got bored and decided to play with ChatGPT’s new 4o image generation tool. Made some super realistic AI-generated pics of a girl. Then came the evil idea:
“Why not make a Bumble profile in Bangalore with it?”, and then…— infinoz🎧(42%) (@infinozz) April 14, 2025