Wednesday, April 30, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeNewsअमेरिकाIsrael Gaza War Plan Benjamin Netanyahu Donald Trump Meeting

Israel Gaza War Plan Benjamin Netanyahu Donald Trump Meeting


Last Updated:

Israel Hamas War: अमेरिका और इजरायल ने गाजा में फाइनल वॉर की रणनीति तैयार की है. 7 अप्रैल को ट्रंप और नेतन्याहू फ्लोरिडा में मिलेंगे. इजरायल गाजा में नया सुरक्षा गलियारा बना रहा है और सेना तैनात कर रहा है.

हमास खत्म... नेतन्याहू और ट्रंप ने तैयार कर लिया गाजा का फाइनल वॉर प्लान

गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल और अमेरिका रणनीति बना रहे हैं. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • इजरायल और अमेरिका ने गाजा में फाइनल वॉर की योजना बनाई.
  • 7 अप्रैल को ट्रंप और नेतन्याहू फ्लोरिडा में मिलेंगे.
  • इजरायल गाजा में नया सुरक्षा गलियारा बना रहा है.

तेल अवीव. गाजा में फाइनल वॉर के लिए अमेरिका और इजरायल ने रणनीति तैयार कर ली है. 7 अप्रैल को फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मिलने वाले हैं. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब इजरायल हमास के चरमपंथियों पर दबाव बनाने के लिए गाजा पट्टी में एक नए सुरक्षा गलियारे में सेना तैनात कर रहा है. इजरायल इस क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्जा करेगा और उसे अपने सुरक्षा जोन में शामिल करेगा. पिछले महीने इजरायल ने संघर्षविराम तोड़ते हुए गाजा पर अचानक बमबारी कर दी थी और व्हाइट हाउस ने उसके इस कदम का समर्थन किया था.

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास आतंकवादी समूह पर दबाव बनाने के लिए 2 अप्रैल को नए मोराग गलियारे की घोषणा की और सुझाव दिया कि यह दक्षिणी शहर राफा को शेष गाजा से काट देगा. इजरायल ने राफा को खाली करने का आदेश दिया है.

5 अप्रैल को जारी एक सैन्य बयान में कहा गया कि 36वीं डिवीजन के सैनिकों को गलियारे में तैनात किया गया है. यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितने सैनिक तैनात हैं, या गलियारा वास्तव में कहां स्थित था. मोराग एक यहूदी बस्ती का नाम है जो कभी राफा और खान यूनिस के बीच स्थित थी, और नेतन्याहू ने सुझाव दिया कि यह दोनों शहरों के बीच से होकर गुजरेगा.

इजरायली मीडिया द्वारा प्रकाशित मानचित्रों में नया गलियारा पूर्व से पश्चिम तक संकरी तटीय पट्टी की चौड़ाई में दिखाया गया है. नेतन्याहू ने कहा कि यह “दूसरा फिलाडेल्फी गलियारा” होगा उनका इशारा मिस्र के साथ दक्षिण में स्थित सीमावर्ती गाजा की ओर था, जो पिछले मई से इजरायल के नियंत्रण में है.

homeworld

हमास खत्म… नेतन्याहू और ट्रंप ने तैयार कर लिया गाजा का फाइनल वॉर प्लान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments