Last Updated:
Money Vastu Tips: धन की कमी है, कर्ज चढ़ा है, धन नहीं टिकता है..तो घर की दक्षिण दिशा को मजबूत करें. देवघर के आचार्य ने बेहद असरदार उपाय बताया है. दावा किया कि इसके बाद दिक्कतें दूर होंगी.

इन वस्तु को घर के दक्षिण दिशा मे रखना होता है शुभ.
हाइलाइट्स
- झाड़ू को हमेशा दक्षिण दिशा में रखें, धन की बरकत होगी
- दक्षिण दिशा में भारी वस्तुएं रखें, नकारात्मक प्रभाव कम होगा
- पूर्वजों की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाएं, पितृ कृपा मिलेगी
देवघर: वास्तु शास्त्र में दिशा का बेहद खास महत्व होता है. अगर वस्तुएं सही दिशा के अनुसार हो तो घर में बरकत होती है. वहीं, दिशाओं में दक्षिण दिशा को अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह यम की दिशा होती है. लेकिन, कुछ ऐसे उपाय हैं, जो दक्षिण दिशा में ही कारगर हैं. ऐसे ही एक उपाय से घर में पैसों की कभी कमी नहीं होगी. कर्ज से मुक्ति मिलेगी.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में गलत चीजों को रख देने से पूरा घर अस्त-व्यस्त हो जाता है. घर में गृह कलेश बढ़ता है. आर्थिक तंगी होती है. लेकिन, दिशा को वास्तु के अनुसार सजाया जाए तो जीवन में खुशहाली आती है. ऐसा ही एक धन का उपाय है.
इन वस्तुओं को दक्षिण दिशा में रखें
झाडू: वास्तु में झाडू का खास महत्व होता है. घर की झाड़ू हमेशा दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. इससे घर में धन की बरकत होती है. माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
कोई भारी वस्तु: घर के दक्षिण दिशा में कोई भारी वस्तु जैसे अलमारी, पलंग, तिजोरी इत्यादि दक्षिण दिशा में भी रखनी चाहिए. अगर ऐसा करते हैं तो घर में नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है.
पलंग का सिरहाना रखें दक्षिण दिशा में: पलंग का सिरहाना हमेशा दक्षिण या पूरब की दिशा मे रखना चाहिए. इससे शुभ परिणाम प्राप्त होता है. वास्तु दोष समाप्त होता है. नकारात्मकता आप पर हावी नहीं होगी.
पूर्वजों की तस्वीर लगाएं: अगर आप भी अपने घर में पूर्वजों की तस्वीर लगाने चाहते हैं तो घर के दक्षिण दिशा में लगाएं. पितृ की कृपा घर पर बरसेगी. अन्यथा घर मे पितृ दोष भी लग सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.