Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesबिहारBHU से MBBS के लिए NEET में चाहिए कितना स्कोर? देख लें...

BHU से MBBS के लिए NEET में चाहिए कितना स्कोर? देख लें 4 साल का कटऑफ


Last Updated:

NEET 2025, BHU MBBS Admission: BHU से MBBS करने का सपना देख रहे हैं, तो आपको यह जान लेना जरूरी है कि यहां नीट में कितने स्‍कोर पर एडमिशन मिल सकता है. बीएचयू में एमबीबीएस की कुल 100 सीटें हैं, जिसमें 84 भारतीय न…और पढ़ें

BHU से MBBS के लिए NEET में चाहिए कितना स्कोर? देख लें 4 साल का कटऑफ

NEET Preparation, NEET score, BHU MBBS Admission: नीट यूजी में कितना स्‍कोर चाहिए?

हाइलाइट्स

  • BHU में MBBS की 100 सीटें हैं.
  • BHU के लिए NEET में 650+ स्कोर जरूरी.
  • NEET 2025 परीक्षा 4 मई को होगी.

NEET 2025, BHU MBBS Admission: NEET की तैयारी करने वाले लाखों स्टूडेंट्स का सपना होता है कि किसी अच्‍छे कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन (MBBS Admission) मिल जाए, जब देश के अच्‍छे कॉलेजों की गिनती होती है, तो उसमें उत्‍तर प्रदेश के बनारस का बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) भी आता है. यहां के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) की गिनती भी भारत के शीर्ष मेडिकल संस्थानों में की जाती है. MBBS की पढ़ाई के लिए BHU में प्रवेश लेना खासतौर से यूपी, बिहार के हर मेडिकल छात्र का सपना होता है, लेकिन इसके लिए NEET में उच्च स्कोर, और कट-ऑफ का गुणा गणित समझना जरूरी होता है. आइए आपको बताते हैं कि नीट में कितना स्‍कोर (NEET Score) आने पर आपको बीएचयू में एडमिशन मिल सकता है…

BHU में MBBS की कितनी सीटें?
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS)में एमबीबीएस की कुल 100 सीटें हैं जिसमें से 84 भारतीय नागरिकों के लिए, 4 विदेशी नागरिकों के लिए, और 12 NRI कोटा के तहत रिजर्व हैं. यहां भी एमबीबीएस की पढाई 5.5 वर्ष (4.5 वर्ष की पढ़ाई + 1 वर्ष की इंटर्नशिप)की होती है.

NEET में कितना स्कोर चाहिए?
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)से एमबीबीएस करने के लिए NEET UG परीक्षा में अच्‍छा स्‍कोर करना जरूरी है, क्‍योंकि यहां अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के तहत भी एडमिशन होते हैं. ऐसे में यहां की सीटों पर अधिक दावेदार रहते हैं. यहां पर एडमिशन पाने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्‍मीदवारों का नीट में स्‍कोर 650+ होना चाहिए.2024 में यहां एडमिशन के लिए रैंक 1098 और स्कोर 650+ रहा.2023 में यहां एमबीबीएस के लिए रैंक 1084 और स्कोर 655 रहा.2022 में रैंक 2735 और स्कोर 620 रहा.2021 में रैंक 820 और स्कोर 660 रहा.इस साल कम सीटों और अधिक दावेदार होने के कारण कट-ऑफ अधिक थी.पिछले वर्षों के आधार पर 2025 के लिए अपेक्षित कट-ऑफ सामान्य श्रेणी के लिए रैंक 1112 और स्कोर 650+ रहने का अनुमान है.

कैसे मिलेगा एडमिशन?
NEET UG परीक्षा: सभी उम्मीदवारों को NEET UG में भाग लेना और क्वालिफाई करना अनिवार्य है. NEET 2025 का आयोजन 4 मई को होगा और रिजल्‍ट जून 2025 तक आने की संभावना है.
आयु: 31 दिसंबर, 2025 तक न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए.
योग्‍यता:नीट परीक्षा के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, और अंग्रेजी के साथ 12वीं में न्यूनतम 50% अंक (जनरल) या 40% अंक (SC/ST/OBC) होना चाहिए.
MCC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन: NEET UG परिणाम के बाद MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्टर करना होगा.
BHU के लिए आवेदन: BHU की वेबसाइट bhu.ac.in पर NEET रोल नंबर, ऑल इंडिया रैंक (AIR) और पर्सनल जानकारी के साथ आवेदन करें.
डॉक्‍यूमेंटस: 10वीं/12वीं मार्कशीट, NEET स्कोरकार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, और 8 पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए.
काउंसलिंग और सीट आवंटन:MCC की ओर से राउंड 1, राउंड 2, और मॉप-अप राउंड और एक स्ट्रे राउंड में काउंसलिंग आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों को कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकता चुननी होती है. इसी दौरान आप अपनी च्‍वाइस में बीएचयू का नाम दे सकते हैं.मेडिकल कॉलेजों की सीटों का आवंटन NEET रैंक, प्राथमिकता, और आरक्षण नीतियों पर आधारित होता है.

homecareer

BHU से MBBS के लिए NEET में चाहिए कितना स्कोर? देख लें 4 साल का कटऑफ



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments