Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तराखंडएक चम्मच नमक से चमक जाएगी सालों पुरानी काली पड़ी चांदी, आजमाएं...

एक चम्मच नमक से चमक जाएगी सालों पुरानी काली पड़ी चांदी, आजमाएं 10 मिनट का ये नुस्खा


Last Updated:

Tips and Tricks : अगर आपके चांदी के गहने काले पड़ गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. असली चांदी का रंग ही काला पड़ता है. आप इन गहनों को इस ट्रिक से घर पर ही पहले जैसा नया कर सकते हैं. 

X
काली

काली पड़ी चांदी को घरेलू नुस्खे से करें एक दम साफ

हाइलाइट्स

  • चांदी के गहने काले पड़ने पर घबराएं नहीं.
  • नमक, सोडा और वाशिंग पाउडर से चांदी चमकाएं.
  • गर्म पानी में गहनों को डालकर साफ करें.

देहरादून. सोने-चांदी के भाव बढ़ते ही जा रहे हैं. इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं. पहले सिर्फ सोने के दामों में बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही थी, लेकिन अब चांदी भी सोने की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. सोने के मुकाबले सस्ती होने के कारण अक्सर चांदी की चीजें कुछ पैसे लगाकर उसे दूसरे गहनों से बदल लेते हैं. लेकिन सर्राफ मार्केट को देखते हुए इन दिनों ऐसा करना घाटे का सौदा है. ऐसे में अगर आपके पास पुरानी चांदी पड़ी हो तो आप खुद ही उसे बिल्कुल नया बना सकते हैं. हम आपको घरेलू नुस्खा बता रहे हैं, जो आपके काफी काम आएगा.

हो जाएगा नया 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के धामावाला बाजार के सुनार अशोक वर्मा कहते हैं कि अगर आपकी चेन, पायल, बिछिया आदि पुराने हो गए हैं और काले पड़ चुके हैं तो आपको सुनार के पास जाने की जरूरत नहीं हैं. आप घर में ही एक जादुई नुस्खा अपनाकर इसे बाजार जैसे चमकते चांदी के जेवर में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच नमक, एक चम्मच सोडा और दो चम्मच वाशिंग पाउडर की जरूरत होगी. सबसे पहले एक पेन में 250 ग्राम पानी लेना है और गैस पर गर्म करने के लिए रख देना है. अब आप 5 से 7 मिनट बाद इन गहनों को उसमें को डाल दीजिए. 4-5 मिनट तक इसे पकने दीजिए. अब इसे निकाल कर इसे पुराने टूथब्रश से रगड़ लें. ये गहने एक दम नई चांदी जैसे हो जाएंगे.

काली पड़ती क्यों है चांदी

सुनार अशोक वर्मा बताते हैं कि अगर आपके चांदी के गहने काले पड़ जाते हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. असली चांदी का रंग ही काला पड़ता है. सिल्वर ज्वेलरी ऑल टाइम फैशन ट्रेंड में रहती है. सिल्वर एक धातु है जो हवा में मौजूद सल्फर के यौगिकों के संपर्क में आने से कुछ वक्त बाद अपने ऊपर एक काले रंग की परत जैसी बना लेती हैं. इस कारण चांदी का रंग काला पड़ता है.

homelifestyle

एक चम्मच नमक से चमक जाएगी सालों पुरानी काली पड़ी चांदी, आजमाएं ये नुस्खा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments