Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesछत्तीसगढ़गर्मी में राहत का ठिकाना बना महानदी ब्रिज, नेशनल हाईवे पर मुसाफिरों...

गर्मी में राहत का ठिकाना बना महानदी ब्रिज, नेशनल हाईवे पर मुसाफिरों को मिलती है ताजे फलें


Last Updated:

दुकानदार रंजीत साहू बताते हैं कि इस जगह की खास बात सिर्फ इसकी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि यहां मिलने वाले ताजे और मौसमी फल भी हैं. यह नेशनल हाईवे का शायद इकलौता ऐसा स्थान है. जहां मुसाफिरों को गर्मी के मौसम में खरब…और पढ़ें

X
महानदी

महानदी ब्रिज नेशनल हाइवे 53

गर्मी के मौसम में जब सूरज सिर पर होता है और लू चल रही होती है. ऐसे में अगर आप कोलकाता से मुंबई जाने वाले नेशनल हाईवे 53 पर सफर कर रहे हों, तो एक ऐसी जगह जरूर मिलेगी जो गर्मी में राहत और ताजगी का एहसास कराती है. हम बात कर रहे हैं रायपुर से महज 48 किमी दूर महानदी नदी पर बने ब्रिज की. जो इन दिनों यात्रियों के लिए एक पसंदीदा स्टॉपेज बन चुका है.

यहां के दुकानदार रंजीत साहू बताते हैं कि इस जगह की खास बात सिर्फ इसकी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि यहां मिलने वाले ताजे और मौसमी फल भी हैं. यह नेशनल हाईवे का शायद इकलौता ऐसा स्थान है.जहां मुसाफिरों को गर्मी के मौसम में खरबूजा, ककड़ी, खीरा और तरबूज जैसे ताजे फल आसानी से मिलते हैं.  साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उगाई गई देसी कच्ची मूंगफली भी यहां की खास पहचान है. यहां सुबह 6 बजे से ही रौनक शुरू हो जाती है.

ताजगी का ठिकाना
सड़क किनारे लगे छोटे-छोटे फल ठेले, स्थानीय किसानों द्वारा लाए गए ताजे उत्पाद और राहगीरों की हलचल यह सब मिलकर इस स्थान को एक जीवंत और आकर्षक बाजार में बदल देते हैं. दोपहर में गर्मी के चलते भीड़ थोड़ी कम हो जाती है, लेकिन जैसे-जैसे सूरज ढलने लगता है. लोगों की भीड़ वापस लौटती है. यह स्टॉपेज सिर्फ कार सवारों के लिए नहीं, बल्कि बाइक से सफर करने वाले युवाओं और परिवारों के लिए भी एक बेस्ट जगह बन गया है. रायपुर, महासमुंद, पिथौरा, बसना, सरायपाली और ओडिशा की ओर जाने वाले यात्रियों में स्थान तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

खरबूजा 50 रुपए प्रति किलो
दुकानदार रंजीत साहू ने आगे बताया कि इन दिनों यहां खरबूजा 40 से 50 रुपए प्रति किलो, तरबूज 20 रुपए किलो, ककड़ी और खीरा 40 रुपए किलो के भाव में मिल रहे हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि ये सभी फल आसपास के ग्रामीण इलाकों में महानदी किनारे उगाए गए होते हैं, जो इनकी ताजगी और गुणवत्ता को खास बनाते हैं. नेशनल हाईवे 53 पर स्थित यह छोटा सा स्टॉपेज, गर्मी के मौसम में एक बड़ा ठिकाना बन चुका है जहां रुककर मुसाफिर न सिर्फ सुकून पाते हैं, बल्कि ताजगी से भरपूर देसी स्वाद का आनंद भी लेते हैं. गर्मी की तपिश में जगह एक ताजगी भरा तोहफा है. जो मुसाफिरों की थकान को पल भर में दूर कर देता है.

homechhattisgarh

गर्मी में राहत का ठिकाना बना महानदी ब्रिज,नेशनल हाईवे पर मुसाफिरों को मिलती फल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments