Last Updated:
Rojgar Mela Mau 2025: मऊ में 19 अप्रैल 2025 को रोजगार मेला आयोजित होगा, जिसमें विजन इंडिया, जीएमआर इलेक्ट्रिक, अशोका लेलैंड और सुब्रोज प्रा. लि. जैसी कंपनियां भाग लेंगी. पंजीकरण rojgaarsangam.up.gov.in पर करें.

जिला सेवायोजन कार्यालय, मऊ
हाइलाइट्स
- मऊ में 19 अप्रैल 2025 को रोजगार मेला आयोजित होगा.
- विजन इंडिया, जीएमआर इलेक्ट्रिक, अशोका लेलैंड भाग लेंगी.
- पंजीकरण rojgaarsangam.up.gov.in पर करें.
Rojgar Mela Mau 2025: मऊ जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. अगर आपके पास भी आईटीआई या अन्य किसी कोर्स से संबंधित डिग्री हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है.
मऊ के जिला सेवायोजन अधिकारी, अरविंद पाण्डेय ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, सहादतपुरा, मऊ में 19 अप्रैल 2025 को एक विशेष रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. यह मेला सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और इसका मकसद बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करना है.
कौन से पदों पर होगी भर्ती?
रोजगार मेले में कई नामी कंपनियां भाग ले रही हैं, जिनमें विजन इंडिया, जीएमआर इलेक्ट्रिक, अशोका लेलैंड और सुब्रोज प्रा. लि. जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों में अलग-अलग पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी.
विजन इंडिया में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट या आईटीआई करने वाले उम्मीदवार टेक्नीशियन और वायरमैन जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनका कार्यस्थल मऊ रहेगा और उन्हें ₹15,700 रुपये वेतन दिया जाएगा. वहीं, अशोका लेलैंड में आईटीआई (कंप्यूटर ट्रेड को छोड़कर) पास अभ्यर्थियों के लिए प्रोडक्शन ट्रेनी के पद पर नौकरी मिलेगी, जहां कार्यस्थल उत्तराखंड के रुद्रपुर में होगा और वेतन ₹13,500 रुपये मिलेगा. इसके अलावा, सुब्रोज प्रा. लि. में भी आईटीआई (सिर्फ कंप्यूटर ट्रेड छोड़कर) पास उम्मीदवारों को ट्रेनी ऑपरेटर के पद पर रखा जाएगा. इस पद के लिए कार्यस्थल नोएडा रहेगा और वेतन ₹14,000 रुपये तक मिलेगा.
कैसे करें पंजीकरण?
रोजगार मेला में हिस्सा लेने के लिए, अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहां आपको अपनी आईडी और पासवर्ड बनाकर लॉग इन करना होगा, फिर Campus Students/General jobseeker ऑप्शन से अपना पंजीकरण पूरा करना होगा. इसके बाद, आप अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त करने के लिए मेला में भाग ले सकते हैं.