Last Updated:
Meerut Amit Kashyap Hatyakand Latest news : मेरठ के अमित कश्यप उर्फ मिक्की की लाश दो दिन पहले उसके घर के बेड पर मिली थी. लाश के पास एक जहरीला वाइपर सांप भी मिला था. सांप ने अमित को 10 बार डंसा था. अमित के शव का…और पढ़ें

Meerut Another Shocker : मेरठ में अमित कश्यप उर्फ मिक्की की हत्या उसकी पत्नी रविता और प्रेमी अमरदीप ने की थी.
हाइलाइट्स
- मेरठ में अमित कश्यप की हत्या का खुलासा हुआ.
- पत्नी रविता और प्रेमी अमरदीप ने मिलकर हत्या की.
- सांप के काटने से नहीं, दम घुटने से हुई अमित की मौत.
मेरठ. मेरठ में अमित कश्यप उर्फ मिक्की की हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. अमित की लाश दो दिन पहले उसके घर के बेड पर मिली थी. लाश के पास एक जहरीला वाइपर सांप भी पाया गया. बताया गया कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है. सांप ने अमित को 10 बार डंसा था. पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई है. मृतक अमित की पत्नी रविता से पुलिस ने कड़े तरीके से पूछताछ की तो सांप के काटने की घटना कत्ल की सनसनीखेज वारदात में बदल गई. रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की साजिश रची और फिर उसे खतरनाक तरीके से अंजाम दे डाला. कातिल हसीना ने बॉयफ्रेंड की चाहत में पति को मौत के घाट उतार दिया और अब सलाखों के पीछे है. घटना मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र की है.
सवाल उठता है कि अगर सांप ने 10 बार डसा तो उसका जहर शरीर में क्यों नहीं फैला? दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अमित की मौत दम घुटने से हुई है. उसके शरीर में सांप का जहर फैल ही नहीं पाया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी. ब्लड सर्कुलेशन रुकने से सांप का जहर शरीर में नहीं फैला. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो रविता टूट गई. उसने अपनी और अपने बॉयफ्रेंड की करतूत पुलिस के सामने उजागर कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
एक ही गांव के रहने वाले थे अमरदीप और अमित
अमरदीप और अमित एक ही गांव के थे. दोनों टाइल्स लगाने का काम करते थे. अमरदीप का अमित के घर आना-जाना था. एक साल पहले रविता के अमरदीप से अवैध संबंध हो गए थे. रविता बॉयफ्रेंड के साथ अपना जीवन गुजारना चाहती थी, यही बात अमित को पता लग गई थी. दोनों ने मिलकर अमित की हत्या की प्लानिंग कर डाली. वारदात वाले दिन रविता पति अमित के साथ सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए गई थी. लौटते समय रविता ने अमरदीप को फोन करके एक सांप की व्यवस्था करने को कहा. आरोपी ने महमूदपुर सिखेड़ा गांव के एक सपेरे से एक हजार रुपए में एक वाइपर सांप खरीदा.
अमित और रविता के बीच हुआ था झगड़ा
प्रेमी अमरदीप को पुलिस को बताया शाकुंभरी दर्शन से लौटने के बाद रात में अमित और रविता के बीच झगड़ा हुआ, इसकी जानकारी मुझे फोन पर रविता ने दी थी. शनिवार 12 अप्रैल को रात में रविता ने मुझे फोन कर बुलाया. हम दोनों ने मिलकर सोते समय अमित की हत्या कर दी. बिस्तर पर लाश के नीचे सांप को रख दिया. सांप की पूंछ अमित की कमर के नीचे दबा दी ताकि वह भाग न सके और अमित की लाश को डस ले.
वारदात के बाद रविता सोने चली गई और मैं अपने घर लौट आया. हुआ भी यही. सुबह जब लोगों ने अमित की लाश देखी तो यही लगा कि सांप के 10 बार डसने से अमित की मौत हुई है. गांव में नागिन के इंतकाम की चर्चा जोर पकड़ने लगी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हकीकत पर से पर्दा उठ गया.