Last Updated:
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने साफ तौर पर कहा है कि अगर मुंबई के क्रिकेटर उस समय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं या चोटिल नहीं तो उन्हें इस टी20 टूर्नामेंट में खेलना होगा. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट…और पढ़ें

एमसीए ने अपने खिलाड़ियों को इस टी20 लीग में खेलना अनिवार्य कर दिया है.
हाइलाइट्स
- श्रेयस, सूर्या, दुबे, रहाणे इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं
- मुंबई टी20 लीग का आयोजन 2 साल बाद होने जा रहा है
- एमसीए ने अपने सभी भारतीय खिलाड़ियों को इसमें खेलना अनिवार्य कर दिया है
नई दिल्ली. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने सभी भारतीय क्रिकेटर्स के लिए टी20 मुंबई लीग में भाग लेना ‘अनिवार्य’ कर दिया है. एमसीए ने यह भी फैसला किया है कि भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को ‘लीग का चेहरा’ बनाया जाएगा. कोरोना महामारी की वजह से इस टी20 लीग को दो सीजन आयोजित करने के बाद बंद कर दिया गया था. लेकिन अब एमसीए ने फिर इस लीग को शुरू करने का फैसला किया है. यह लीग 2018 और 2019 में खेली गई थी जिसके बाद कोरोना महामारी के कारण बंद हो गई. रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन आईपीएल खेलते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ‘सभी मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों जैसे अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर को सूचित कर दिया गया है कि अगर वे इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुने जाते हैं, तो उन्हें इस लीग में खेलना होगा. सूर्यकुमार, श्रेयस और शिवम दुबे जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही लीग में खेलने की इच्छा जताई थी. टेस्ट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कुछ दिन पहले मुंबई से गोवा चले गए.
5 क्रिकेटर… जो चोटिल होकर आईपीएल से हुए बाहर, किन खिलाड़ियों को मिला मौका, 1 की उम्र 17 साल
भारतीय खिलाड़ियों को एमसीए 15 लाख देगा
एमसीए के एक अधिकारी ने बताया, ‘मुंबई के सभी भारतीय खिलाड़ियों को सूचित कर दिया गया है कि उन्हें आईपीएल के बाद शुरू होने वाली T20 मुंबई लीग में खेलना होगा. यह अनिवार्य है, सिवाय उन खिलाड़ियों के जो भारतीय टीम के साथ बिजी हैं या चोटिल हैं.’ एक सूत्र ने बताया कि एमसीए सभी भारतीय खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने के 15 लाख रुपये देगा. इसके अलावा उनकी नीलामी राशि भी दी जाएगी.भारतीय खिलाड़ियों को एसोसिएशन द्वारा 15 लाख रुपये अलग से भागीदारी शुल्क के रूप में दिए जाएंगे. इसके अलावा वे ऑक्शन में नीलामी से भी कमाएंगे.
2800 लोकल खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है
लगभग 2800 स्थानीय क्रिकेटरों ने आगामी लीग के लिए अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराया है.इसकी नीलामी मई में होगी. एसोसिएशन की योजना है कि आईपीएल के तुरंत बाद 26 मई से 5 जून तक अपनी लीग शुरू की जाए.