Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeOMG4 सेकंड में 7 थप्पड़… टोल प्लाजा पर महिला की दबंगई, कर्मचारी...

4 सेकंड में 7 थप्पड़… टोल प्लाजा पर महिला की दबंगई, कर्मचारी को लगा दिए दे दनादन, अब वीडियो वायरल


हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के टोल प्लाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से छा गया है. गाजियाबाद की ओर से कार में सवार होकर आई एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर एक कर्मचारी की पिटाई कर दी. ये पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज पर कैद हो गई. इस वीडियो क्लिप के वायर होते ही सोशल मीडिय यूजर्स कड़ी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.

छिजरासी टोल प्लाजा पर हंगामा
यह घटना हापुड़ के छिजरासी टोल प्लाजा की बताई जा रही है. यहां एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर एक कर्मचारी को 1 के बाद 1 करीब 4 सेकंड में 7 थप्पड़ दे दना दन लगा दिए. सीसीटीवी फुटेज पर मौजूद जानकारी के अनुसार, यह घटना 13 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 8 बजकर 22 मिनट पर हुई थी. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज 18 नहीं करता है.

दनदनाती महिला घुसी
इस वीडियो में टोल प्लाजा के अंदर का नजारा देखने को मिलता है, जहां टोल कर्मी अपने कंप्यूटर पर काम कर रहा होता है. इस दौरान उसकी विंडो पर भी 1-2 लोग दिखाई देते हैं. तभी गेट से एक महिला दनदनाते हुए अंदर घुसती है और टोलकर्मी का गला पकड़कर उसे हिला देती है. बाद में वो भी महिला को धक्का देता है. इसके बाद महिला एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ देती है.

आसमान से बिजली गिरे तो क्या करें? किन-किन जगहों पर नहीं होना चाहिए खड़ा, बस रखना इन बातों का ध्यान

महिला हाथ जोड़कर माफी मांगती है
पिटाई के दौरान, टोलकर्मी भी महिला से बचने की कोशिश करता नजर आता है. मगर, महिला उस पर लगातार अटैक करती रहती है. क्लिप के अंत में कमरे में एक और टोलकर्मी दाखिल होता है और दोनों उस महिला से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आते हैं. इसी के साथ करीब 45 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है. लेकिन महिला की इस हरकत ने सोशल मीडिया यूजर्स में गुस्सा भड़क गया है.

दिसंबर के सर्द दिनों में शुरू हुई थी दामाद सास की लव स्टोरी, पति ने सुनाई दूल्हे राजा संग पत्नी के रोमांस की कहानी

4 सेकंड 7 थप्पड़
इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किया गया है. @NCMIndiaa नाम के यूजर ने सीसीटीवी फुटेज शेयर करते हुए लिखा, हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर महिला ने टोल बूथ में घुसकर टोलकर्मी को चार सेकंड में 7 थप्पड़ जड़ दिए. उत्तर प्रदेश की पुलिस हो या यहां की महिला थप्पड़ मारने में इनका कोई मुकाबला नहीं है. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.

लोगों ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया
यूजर्स टोल प्लाजा पर हुई इस घटना पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां कुछ लोग पूरी बात जानने को इच्छुक नजर आ रहे हैं. वहीं कई यूजर्स का कहना है कि कुछ भी हो, लेकिन इस प्रकार कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- टोल वाले बदतमीज होते है मैंने देखा है. दूसरे यूजर ने लिखा कि ये टोल वाले इतने भी सीधे नहीं होते है. तीसरे यूजर ने कहा कि अधिकांश वीडियो में ये टोल कर्मचारी गुंडागर्दी करते हैं, इस बार स्थिति बदल गई है. मुझे लगता है कि यह महिला बनाम पुरुष का मामला नहीं है, कृपया पूरी कहानी बताएं. चौथे यूजर ने लिखा कि टोल वाले पिटने लायक ही होते हैं. एक अन्य यूजर ने कहा कि वजह कुछ भी रही हो, लेकिन मारामारी करने को उचित नहीं ठहराया जा सकता है.

टोल प्रबंधन ने कर्मचारियों की सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक पुलिस को अभी किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं दी है. सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने कहा कि अगर कोई शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments