Last Updated:
Viral News: लुधियाना के रामपुर गांव के मांगट परिवार के पिता-पुत्र का कद 7 फुट है. पहले मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन सोशल मीडिया पर मशहूर होने के बाद लोग उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं.

7 फुट कद वाले पिता-पुत्र की जोड़ी सोशल मीडिया पर मशहूर.
हाइलाइट्स
- लुधियाना के रामपुर गांव में 7 फुट के पिता-पुत्र मशहूर हुए.
- पहले मजाक उड़ाया जाता था, अब लोग फोटो खिंचवाते हैं.
- घर की छतें 14 फुट ऊंची करवानी पड़ीं.
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना के पास स्थित गांव रामपुर के मांगट परिवार की चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल, इस परिवार के पिता और पुत्र दोनों का कद 7 फुट है. इतने लंबे कद के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. पहले यह परिवार अपने कद को लेकर काफी परेशान रहता था और कई लोग उनका मजाक भी उड़ाते थे, लेकिन सोशल मीडिया पर आने के बाद यह पिता-पुत्र की जोड़ी काफी मशहूर हो गई और कई लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.
विवाह में काफी दिक्कतें आईं
परिवार का कहना है कि लंबे कद के कारण उन्हें पहले काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. 7 फुट कद होने पर कई लोग उनका मजाक भी उड़ाते थे. गुरमीत सिंह ने बताया कि 7 फुट कद होने के बावजूद उनके विवाह में काफी दिक्कतें आईं, लेकिन आखिरकार उनका विवाह परवीन कौर से हुआ, जिन्होंने उनका काफी साथ दिया. धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर आने के बाद काफी कुछ बदल गया.
घर की छतें भी 14 फुट ऊंची करवानी पड़ीं
उन्होंने कहा कि लोग हमारे साथ फोटो खिंचवाते हैं. गुरमीत ने बताया कि मेरे और मेरे बेटे के रेडीमेड कपड़े भी बाजार में नहीं मिलते. हमें कपड़े सिलवाने पड़ते हैं और जूतों को भी विशेष रूप से मंगवाना पड़ता है. गुरमीत ने बताया कि 7 फुट कद होने के कारण हमें अपने घर की छतें भी 14 फुट ऊंची करवानी पड़ीं.
गुरमीत सिंह के बेटे जसकरण ने कहा कि वह 14 साल का है और दसवीं कक्षा का छात्र है. उसका कद 7 फुट है और वह बास्केटबॉल का खिलाड़ी भी है. स्कूल में मेरे 7 फुट कद को देखकर मेरे दोस्त काफी खुश होते हैं. वहीं, गुरमीत सिंह की पत्नी परवीन कौर का कहना है कि उनके बेटे का कद 7 फुट है.
नासिक में DJ की आवाज से युवक की गई जान? अब मौत का असली कारण आया सामने
उन्होंने कहा कि मेरा परिवार मेरे काम में भी काफी मदद करता है. जब हम कहीं घूमने या शादी में जाते हैं, तो लोग हमारे साथ फोटो खिंचवाते हैं. पहले लोग हमारा काफी मजाक भी उड़ाते थे, लेकिन सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग हमारे परिवार के कद को देखकर काफी हैरान और खुश होते हैं. परवीन कौर ने कहा कि हमने डॉक्टर से भी कद को लेकर बात की, उन्होंने कहा कि आपके बेटे का कद 7.3 फुट तक जा सकता है.