Last Updated:
Haridwar News : हरिद्वार की विल्वकेश्वर कॉलोनी में 12 से 15 फीट लंबा किंग कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया. वन विभाग ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद उसे जंगल में छोड़ा. हाल ही में एक जंगली हाथी भी कॉलोनी में आया था, जि…और पढ़ें

रिहायशी क्षेत्र में किंग कोबरा
हाइलाइट्स
- हरिद्वार की कॉलोनी में 15 फीट का किंग कोबरा निकला.
- वन विभाग ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ा.
- कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
हरिद्वार : गर्मी का मौसम शुरू होते ही जीव-जंतु अपने बिलों से बाहर आने लगे हैं. हरिद्वार की एक पॉश कॉलोनी में 12 से 15 फीट लंबा कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. यह घटना तब हुई जब एक व्यक्ति के घर के आंगन में कोबरा सांप दिखा. आमतौर पर घर के अंदर या आंगन में सांप दिखने पर लोग डर जाते हैं, लेकिन जब सांप कोबरा हो तो डर कई गुना बढ़ जाता है. हरिद्वार की विल्वकेश्वर कॉलोनी में 12 से 15 फीट लंबा कोबरा सांप देखकर लोग दहशत में आ गए. यह इलाका जंगल से सटा हुआ है.
हरिद्वार नील पर्वत और शिवालिक की पहाड़ियों से घिरा हुआ है, इसलिए यहां जंगली जानवरों का आना आम बात है. कभी-कभी जंगली जानवर शहर के अंदर घूमते नजर आते हैं, तो कभी जहरीले सांप निकलने से लोग डर जाते हैं. हाल ही में हरिद्वार में एक जंगली हाथी के आने से अफरा-तफरी मच गई थी. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बहादराबाद के धनौरी रोड पर एक जंगली हाथी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी, जब उसने रोड किनारे खड़ी एक बाइक को अपनी सूंड से गिरा दिया था. हरिद्वार में जंगली जानवरों की दस्तक होती रहती है.
क्या बोले वन विभाग के अधिकारी?
हरिद्वार की विल्वकेश्वर कॉलोनी में सांप दिखने की सूचना हरिद्वार निवासी कुलभूषण शर्मा ने वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने किंग कोबरा का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया. वन विभाग के रेंजर शैलेंद्र नेगी ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि किंग कोबरा बेहद खतरनाक और जहरीला सांप होता है, इसलिए उसे जंगल के अंदर छोड़ दिया गया ताकि वह बाहर न आ सके.