Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsअमेरिकावर्ल्‍ड फेमस डिज्नीलैंड में मस्‍ती कर रहे थे बच्‍चे, तभी चारों तरफ...

वर्ल्‍ड फेमस डिज्नीलैंड में मस्‍ती कर रहे थे बच्‍चे, तभी चारों तरफ फैल गया धुआं, अचानक मच गई चीख-पुकार


Last Updated:

Disneyland Resort Fire: कैलिफोर्निया के डिज्नीलैंड रिजॉर्ट में शुक्रवार सुबह आग लगी, जो पिक्सर पाल्स पार्किंग गैरेज में एक टोयोटा RAV4 से शुरू हुई. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर काबू पा लिया गया.

वर्ल्‍ड फेमस डिज्नीलैंड में खेल रहे थे बच्‍चे, तभी फैला धुआं, मची चीख-पुकार

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • डिजनीलैंड में आग, कोई हताहत नहीं हुआ.
  • आग पिक्सर पाल्स पार्किंग गैरेज में लगी.
  • हर तरफ धुआं फैलने के कारण बच्‍चों में दहशत फैल गई.

Disneyland Resort Fire: अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित वर्ल्‍ड फेमस डिज्नीलैंड रिजॉट में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई. बच्‍चों के इस फेवरेट डेस्टिनेशन में आग लगाने के बाद अचानक अफरातफरी मच गई. आग तेजी के साथ अन्‍य हिस्‍सों में फैलने लगी, जिसके कारण वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. चारों तरफ धुआं फैलने लगा. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत डिज्नीलैंड के पिक्सर पाल्स पार्किंग गैरेज में हुई. यहां बड़ी संख्‍या में कारें पार्क थी. इससे पहले कि किसी की आग पर नजर पड़ती, इसने विक्राल रूप ले लिया था. आग के चलते आसमान में काला धुआं नजर आने लगा.

मामले पर तुरंत एक्‍शन लेते हुए आग बुझाने की कार्यवाही शुरू की गई. बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत एक टोयोटा RAV4 कार से लगी. यह वाहन गैरेज के ऊपरी स्तरों में से एक पर खड़ा था. अनाहाइम फायर एंड रेस्क्यू ने स्‍थानीय समयानुसार सुबह 9:47 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. अनाहाइम पुलिस के सार्जेंट जैकब गैलेचर ने बताया कि आग ने RAV4 से शुरू होकर आसपास के कई अन्य वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन फायर ब्रिगेड इसे जल्दी ही बुझा दिया. घटना के दौरान पैरामेडिक्स भी मौके पर पहुंचे, लेकिन अच्‍छी बात यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ.

एक कार से शुरू हुई आग
आग लगने के बाद पार्क के आसपास का बड़ा क्षेत्र बंद कर दिया गया, जिसके कारण परिवारों को अपने वाहनों तक पहुंचने के लिए कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा. एक प्रत्यक्षदर्शी ने पार्किंग गैरेज के अंदर से ली गई तस्वीर साझा की, जिसमें वाहनों के बीच छोटी सी आग की लपटें और धुआं भरा माहौल दिखाई दे रहा था. शुक्रवार शाम तक पार्किंग संरचना का बाहरी हिस्सा आग से काला पड़ गया था. हालांकि आग का स्रोत टोयोटा RAV4 तक सीमित कर लिया गया है, लेकिन इसके सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है.

पहले कब-कब डिज्नीलैंड में हुई ऐसी घटनाएं?
इससे पहले फरवरी 2017 में डिज्नीलैंड के मिकी एंड फ्रेंड्स पार्किंग स्ट्रक्चर में एक कार में आग लग गई थी, जिसके कारण सात लोग मामूली रूप से घायल हुए थे और कई वाहन जलकर खाक हो गए. इसके बाद अप्रैल 2023 में पार्क के अंदर एक प्रदर्शन के दौरान ‘फैंटास्मिक’ शो में ड्रैगन की मूर्ति में आग लग गई थी, जिसे देखने वाले दर्शकों ने रिकॉर्ड किया था. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. पिक्सर पाल्स पार्किंग गैरेज में यह पहली बड़ी आग की घटना मानी जा रही है, क्योंकि यह संरचना 2019 में खुली थी और इससे पहले यहां ऐसा कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था.

homeworld

वर्ल्‍ड फेमस डिज्नीलैंड में खेल रहे थे बच्‍चे, तभी फैला धुआं, मची चीख-पुकार



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments