Last Updated:
Tsunami Warning After Earthquake: प्रशांत महासागर के टोंगा द्वीप समूह रविवार को भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठा. सुनामी वार्निंग सिस्टम ने सुनामी का अलर्ट जारी किया है.

टोंगा पहले भी हुआ है ऐसी आपदाओं का शिकार. (File Photo)
हाइलाइट्स
- पैसिफिक आइलैंड टोंगा में संडे को 7.1 तीव्रता का भूकंप आया.
- भूकंप के बाद वार्निंग सिस्टम ने सुनामी की चेतावनी जारी की.
- टोंगा के लोगों को तट से दूर रहने की सलाह दी गई है.
टोंगा: दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित टोंगा द्वीप समूह के पास 7.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केंद्र टोंगा द्वीप से कुछ दूरी पर 10 किमी की गहराई में था.
क्या है अलर्ट?
यूएस सुनामी वार्निंग सिस्टम ने भूकंप के बाद तटीय इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है. टोंगा, फिजी और समोआ जैसे नजदीकी द्वीपों में सुनामी की संभावना से इनकार नहीं किया गया है. स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को तट से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
टोंगा क्यों है संवेदनशील?
टोंगा 170 से अधिक द्वीपों वाला एक प्रशांत देश है, जो भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियों के लिए जाना जाता है. 2022 में हुए हंगा टोंगा-हंगा हापाई ज्वालामुखी विस्फोट ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचाई थी.
क्या भारत पर कोई असर?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, भारत के तटीय इलाकों के लिए कोई खतरा नहीं है.
भूकंप के बाद म्यांमार में बड़े पैमाने पर तबाही
दो दिन पहले, म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में 1,700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. अनगिनत लोग जगह-जगह मलबे में दब गए. यहां के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले की सड़कों पर पड़े शवों से अब भयानक दुर्गंध फैलनी शुरू हो गई है. लोग अब भी अपने परिजनों की खोज में हाथों से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं. भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ चलाया है.