Last Updated:
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए.IPL के अलावा क्रिकेट इतिहास में करुण पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जो पांच टाई मैच खेले. नायर ने रहला टाई मैच 2013…और पढ़ें

करुण नायर 5 टाई मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने
हाइलाइट्स
- करुण नायर ने 5 टाई मैच खेलकर अनोखा रिकॉर्ड बनाया.
- नायर आईपीएल इतिहास में 5 टाई मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने.
- दिल्ली कैपिटल्स के लिए नायर का सीजन 18 बहुत अहम है.
नई दिल्ली. खेल के मैदान पर रिकॉर्ड तो टूटते और बनते रहते है, कुछ कीर्तिमान लोगों को याद रहता है तो कुछ लोग भूल जाते है पर जब मैदान पर इतिहास रचा जाता है तो ना तो फैंस वो भूल पाते हैं और ना ही वो खिलाड़ी जिसने वो अनोखा काम किया हो. आज एक ऐसे इतिहास से आपको रूबरू कराएंगे जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बना और जिसका दोहराया जाना नामुमकिन है.
सुपर ओवर में जब दिल्ली की टीम स्टब्स के छक्के के बाद जीत का जश्न मना रही थी उसी वक्त डगआउट में बैठा एक शांत सा चेहरा इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिख रहा था. इस खिलाड़ी को ये पता भी नहीं था कि वो एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर रहा है जिसको तोड़ना असंभव होगा . इस खिलाड़ी का नाम है करुण नायर जिसने बनाया आईपीएल सीजन 18 में एक नया चैलेंज दिग्गजों के सामने रख दिया.
5 टाई मैच खेलकर इतिहास रचने वाले करुण नायर
RR के खिलाफ मैच में करुण नायर 0 पर रन आउट हो गए तो वो बहुत निराश थे कि उन्होंने मौके को जाया किया पर उनको क्या पता था कि इतिहास के पन्नों पर उनका नाम दर्ज होगा. जैसे ही मिचेल स्टार्क की अंतिम गेंद पर मैच टाई हुआ करुण नायर IPL के इतिहास में पांच टाई मैचों का हिस्सा बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. नायर ने सबसे पहले 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टाई मैच खेला था. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नायर ने दो टाई मैच खेले हैं. पहला, आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, वहीं दूसरा आईपीएल 2015 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था नायर ने चौथा टाई मैच पंजाब किंग्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2020 में खेला था. दिल्ली और राजस्थान के बीच टाई मुकाबला, नायर का 5वां टाई मैच था. ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसको तोड़ पाना बड़े बड़े खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा.
करुण के सीजन 18 क्यों खास ?
बतौर बल्लेबाज करुण नायर के लिए सीजन 18 बहुत अहम है क्योंकि वो टीम इंडिया के दरवाजे पर जोर जोर से दस्तक दे रहे है और कुछ शानदार पारियां उनकी वापसी करा सकती है. मुंबई के खिलाफ करुण ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 89 रन की शानदार पारी खेली थी जिसमें बुमराह के खिलाफ खेले गए शॉट्स की चर्चा अभी तक हो रही है. वैसे भी इस सीजन में करुण रनों का अंबार लगा चुके है. मुश्ताक अली टूर्नामेंट में इस साल नायर ने 177 के स्ट्राइक रेट से 255 और विजय हजारे में 542 और रणजी ट्राफी में 863 रन बनाए जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स में उनको जगह मिली.