Last Updated:
Jharkhand Politics: झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13वें महाधिवेशन में हेमंत सोरेन को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की जा सकती है. सूत्रों से खबर है कि शिबू सोरेन को संस्थापक संरक्षक बनाया जा रहा है. वहीं, कल्पना स…और पढ़ें

जेएमएम के अधिवेशन में सीएम हेमंत सोरेन.
रांची. झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो दिवसीय 13वें केन्द्रीय महाधिवेशन में सोमवार को संशोधन प्रस्ताव पेश किया गया. इसमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के पद को समाप्त कर दिया गया और संस्थापक संरक्षक का एक नया पद सृजित किया गया. बताया गया कि जिसके तहत हेमंत सोरेन अब झामुमो के नये केन्द्रीय अध्यक्ष होंगे और शिबू सोरेन संस्थापक संरक्षक की भूमिका निभायेंगे.वहीं जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सोरेन की पत्नी व विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन को भी केन्द्रीय टीम में अहम जगह दी जायेगी. हालांकि,इस संबंध में पार्टी की ओर से अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
झामुमो के 13वें महाधिवेशन में राज्य की प्रमुख सत्ताधारी पार्टी का ये दो दिवसीय महाधिवेशन बेहद खास है. पहली बार महाधिवेशन में केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में पार्टी के सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बजाय राज्य के मुख्यमंत्री और वर्तमान में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के हाथों में JMM की कमान सौंपने की तैयारी है. जिसके बाद पार्टी की कमान सीएम सोरेन के हाथों में होने जा रही है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई शीर्ष नेताओं ने भी माना है कि जिस प्रकार से कल्पना सोरेन ने मुश्किल परिस्थितियों में पार्टी संगठन और सरकार को मजबूती देते हुए खुद को साबित किया है, घर की दहलीज को लांघते उन्होंने जिस तरह झारखंड की एक-एक जनता से खुद को कनेक्ट किया है, ऐसे में स्वाभाविक तौर पर उनके नेतृत्व क्षमता को देखते हुए पार्टी 13वें महाधिवेशन के आज उन्हें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष या उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व सौंप सकती है.